script

आइकोनिक अकादमी के प्रशिक्षु राज्य एथलेटिक्स में भाग लेने कानपुर रवाना

locationलखनऊPublished: May 22, 2019 07:05:40 pm

Submitted by:

Anil Ankur

दो दिवसीय स्टेट एथलेटिक्स प्रतियोगिता 24 मई से

District level sports competition in katni

District level sports competition in katni

लखनऊ। आइकोनिक ओलम्पिक गेम्स अकादमी में प्रशिक्षण ले रहे पांच एथलेटिक्स खिलाड़ी कानपुर में होने वाली राज्य एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बुधवार को रवाना हो गए।
चयनित खिलाडिय़ों को बुधवार को अकादमी के संरक्षक व उत्तर प्रदेश ओलम्पिक संघ के कार्यकारिणी सदस्य सैयद रफत, यूपी एथलेटिक्स संघ के संयुक्त सचिव बीआर वरुण, क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी जितेन्द्र सिंह यादव और एथलेटिक्स कोच बीके वाजपेयी की मौजूदगी में केडी सिंह बाबू स्टेडियम से कानपुर के लिए रवाना किया गया है। इस मौके पर आइकोनिक अकादमी के मेराज साजिद और अभिषेक मौर्या भी मौजूद थे।
अकादमी के संरक्षक सैयद रफत ने बताया कि इन चयनित खिलाड़ियों ने जिला एथलेटिक्स चयन में पहला स्थान हासिल कर अकादमी को गौरान्वित किया था।
अकादमी के चयनित खिलाड़ी इस प्रकार हैंः-
100 मीटर स्पर्धाः शिवम सिंह
200 मीटर स्पर्धाः विकास सिंह
400 मीटर स्पर्धाः अनुपम मिश्रा
800 मीटर स्पर्धाः सोनू सिंह सेंगर (सभी बालक वर्ग),
400 मीटर स्पर्धाः शिवांकी (बालिका वर्ग)
कानपुर में 24 व 25 मई को होने वाली राज्य एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर, 5000 मीटर, 10000 मीटर दौड़, लांग जम्प, ट्रिपल जम्प, 4 गुणा 100 मीटर रिले, 4 गुणा 400 मीटर रिले की स्पर्धाएं होंगी।

ट्रेंडिंग वीडियो