scriptUGC NET का परिणाम हुआ घोषित, जानें कितने अभ्यर्थी हुए पास, यहां देखे Result | ugc net exam result 2018 check on official website cbsenet.nic.in | Patrika News

UGC NET का परिणाम हुआ घोषित, जानें कितने अभ्यर्थी हुए पास, यहां देखे Result

locationलखनऊPublished: Aug 01, 2018 09:41:00 am

Submitted by:

Mahendra Pratap

अभ्यर्थी UGC NET का परिणाम सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbsenet.nic.in पर जाकर देख सकते हैं।
 

ugc net exam result 2018 check on official website cbsenet.nic.in

UGC NET का परिणाम हुआ घोषित, जानें कितने अभ्यर्थी हुए पास, यहां देखे Result

लखनऊ. उत्तर प्रदेश से जिन लोगों ने UGC NET की परीक्षा 8 जुलाई को दी थी। उनके परिणाम घोषित हो चुके हैं। CBSE ने UGC NET exam का परिणाम घोषित कर दिया है। सभी अभ्यर्थी अपनी परीक्षा का परिणाम सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbsenet.nic.in पर जाकर देख सकते हैं।

55872 अभ्यर्थी हुए पास

बताया जा रहा है कि इस बार UGC NET की परीक्षा के लिए 11 लाख 48 हजार 235 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इस बार यूजीसी नेट की परीक्षा में कुल 55872 अभ्यर्थी पास हुए हैं जिसमें से जेआरएफ के 3929 अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा पास की हैं। इस बार यूजीसी नेट की परीक्षा का परिणाम परीक्षा होने के 3 सप्ताह बाद घोषित किया गया है।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी कराएगी UGC NET की परीक्षा

UGC NET की परीक्षा के परिणाम घोषित होने के साथ ही बताया जा रहा है कि नेट की अगली परीक्षा इस साल दिसंबर माह में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी NTA द्वारा आयोजित की जाएगी। अब से नेट की परीक्षा सीबीएससी (CBSE) नहीं कराएगा। सीबीएससी CBSE के स्थान पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी NTA आयोजित कराएगी। NTA द्वारा आयोजित की जाने वाली 2018 की यह पहली परीक्षा होगी।

ऐसे देखें UGC NET की परीक्षा के परिणाम

1. सबसे पहले आपको UGC NET की परीक्षा के परिणाम देखने के लिए यूजीसी नेट की ऑफिशियल वेबसाइट cbsenet.nic.in पर जाना होगा।
2. इसके बाद अभ्यर्थी को वेबसाइट के होमपेज पर UGC NET July Result 2018 के लिंक पर क्लिक करना होगा।
3. नया पेज खुलने के बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर / रोल नंबर और जन्मतिथि भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
4. आपका UGC NET की परीक्षा का परिणाम आपके सामने आ जाएगा।
5. आप यहां से अपने परिणाम का कॉपी को डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं।

सभी उम्मीदवार UGC NET की परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए सीबीएसई बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbsenet.nic.in पर जा सकते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो