ऑपरेशन गंगा के तहत आज 11 फ्लाइट्स से 2135 भारतीय वतन लौटे। सिविल एविएशन मिनिस्ट्री के मुताबिक, अब तक 15 हजार 900 भारतीय नागरिक देश लौट चुके हैं. ऑपरेशन गंगा 22 फरवरी को शुरू हुआ था। मिनिस्ट्री के मुताबिक कल कुल 8 स्पेशल फ्लाइट्स ऑपरेट की जाएंगी। इनमें से 5 बुडापेस्ट से ऑपरेट होंगी। कुल मिलाकर 1500 भारतीयों को स्वदेश लाया जाएगा।
नागर विमानन मंत्रालय के अनुसार ऑपरेशन गंगा के तहत आज यूक्रेन के पड़ोसी देशों से 11 विशेष फ्लाइट्स से 2135 भारतीयों को वापस लाया गया। इसके साथ ही 22 फरवरी 2022 से अब तक विशेष उड़ानों से 15,900 से अधिक भारतीयों को वापस लाया जा चुका है।
वहीं यूक्रेन में अपनी आंखों के सामने इजिप्ट और नाइजीरियन स्टूडेंट्स को निकाले जाने का प्रयास तेज होता देखकर सूमी स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी के भारतीय स्टूडेंट्स में बौखलाहट बढ़ने लगी है । स्टूडेंट्स एक ही सवाल बार-बार कर रहे हैं कि दूसरे देश जब अपने स्टूडेंट्स के लिए सामने आ रहे हैं तो हमारी सरकार पीछे क्यों हैं । स्टूडेंट्स मानसिक ही नहीं, शारीरिक तौर पर भी कमजोर होने लगे हैं।
रात के वक्त जब स्टूडेंट बंकर से निकल कर हॉस्टल के कमरे में बैठे थे, तभी ऐसा धमाका हुआ कि रात में ही दिन सा हो गया था । हाल ये था कि हॉस्टल की बिल्डिंग भी थरथरा उठी थी। किसी तरह जान बचाकर बंकर में भागे छात्रों की उम्मीद ही नहीं, अब आंखों के आंसू भी सूखने लगे हैं।