लखनऊ

उन्नाव गैंगरेप: आरोपी कुलदीप सेंगर के खिलाफ CBI का बड़ा एक्शन, कोर्ट में चार्जशीट दाखिल

उन्नाव गैंगरेप मामले में आज सीबीआई ने बड़ा एक्शन लिया है।

लखनऊJul 11, 2018 / 06:44 pm

Abhishek Gupta

Kuldeep Sengar

लखनऊ. उन्नाव गैंगरेप मामले में आज सीबीआई ने बड़ा एक्शन लिया है। बुधवार को गैंगरेप के आरोपी व बांगरमऊ से भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और दो अन्य के खिलाफ सीबीआई कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी गई है। सीबीआई जज वत्सल श्रीवास्तव की कोर्ट में ये चार्जशीट दाखिल की गई है। वहीं इस चार्जशीट में शशि प्रताप सिंह उर्फ सुमन को भी आरोपी बनाया गया है।
ये भी पढ़ें- मुन्ना बजरंगी को ऐसे हुआ था सीमा से प्यार, फिर यूं बने थे अमेठी के दामाद

इससे पहले पीड़िता के पिता की मौत के आरोपियों के खिलाफ चार्जशाीट हुई थी दाखिल-
बता दें इससे पहले 7 जुलाई को सीबीआई ने पीड़िता के पिता की पीट-पीटकर हत्या के मामले में 5 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। पिता की हत्या के मामले में नामजद विनीत, सोनू, बउआ संग सुमन सिंह उर्फ शशि प्रताप सिंह और विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के भाई अतुल सिंह सेंगर के खिलाफ चार्जशीट दाखिल हुई थी। ये सभी उन्नाव जिले में माखी गांव के निवासी है। सीबीआई की रोशनउद्दौला कोर्ट में विवेचक अनिल कुमार ने इस चार्जशीट को दाखिल किया था।
ये भी पढ़ें- 2019 चुनाव के लिए भाजपा का सबसे बड़ा ऐलान, जारी की यूपी के अलग-अलग जिलों के प्रभारियों की पूरू list

आरोपों की हुई पुष्टि-

गौरतलब है कि इससे पहले सीबीआई ने गैंगरेप पीड़िता द्वारा लगाए गए उन आरोपों की पुष्टि कर दी है, जिसमें उसने कहा था कि 4 जून, 2017 को भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने उसका रेप किया था, जबकि उस दौरान उनकी महिला सहयोगी शशि सिंह कमरे के बाहर पहरा दे रही थी।
ये भी पढ़ें- अखिलेश को जवाब देने के चक्कर में फंसे योगी सरकार के प्रवक्ता, मुख्तार-अतीक को लेकर दे रहे थे बड़ा बयान, भाजपाईयों के उड़े होश

पीड़िता के पिता को फंसाया, जेल में हुई मौत-
आपको बता दें कि कुलदीप सेंगर के भाई अतुल और उसके साथियों ने पीड़िता के पिता को बेरहमी से पिटाई की थी। यही नहीं, उन लोगों ने बाद में पीड़िता के पिता को फर्जी मुकदमें में फंसाकर उन्‍हें जेल भी भिजवा था, लेकिन हालत बिगड़ने पर जेल में ही उनकी 9 अप्रैल को मृत्यु हो गई थी।
विधायक के खिलाफ इन धाराओं में दर्ज है मुकदमा-

सीबीआई टीम ने बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को 13 अप्रैल को गिरफ्तार किया था। बीजेपी विधायक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 363 (अपहरण), 366 (महिला का अपहरण), 376 (बलात्कार), 506 (आपराधिक धमकी) और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.