उन्नाव

CBI के सामने गिड़गिड़ाता रहा आरोपी विधायक कुलदीप, लेकिन एक न सुनी

उन्नाव गैंगरेप में आरोपी भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को सीबीआई कोर्ट में पेशी के बाद 7 दिन की रिमांड पर भेज दिया गया है।

उन्नावApr 14, 2018 / 06:52 pm

Abhishek Gupta

Kuldeep

लखनऊ. उन्नाव गैंगरेप में आरोपी भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को सीबीआई कोर्ट में पेशी के बाद 7 दिन की रिमांड पर भेज दिया गया है। सरकार और हाईकोर्ट की सख्ती के बाद मामले में भाजपा विधायक के खिलाफ तेजी से कार्रवाई की जा रही है, जिससे पीड़ित परिवार सहित पूरे देश ने सहमति जताई है। शुक्रवार से सेंगर के लिए खतरे की घंटी बजने लगी है और सीबीआई ने जिस तरीके से उससे पूछताछ की है उससे साफ हो गया है कि अपराधी चाहे कोई बड़ा अफसर हो या आम इंसान कानून सबके लिए एक है। ऐशो आराम में जीवन व्यतीत करने वाले कुलदीप शुक्रवार देर रात सीबीआई के सामने गिड़गिड़ाते हुए दिखे वो भी थोड़ी सी नींद लेने के लिए।
पूछे गए 150 सवाल-

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार CBI ने विधायक कुलदीप सेंगर से शुक्रवार को पूरी रात पूछताछ की। और इस दौरान उन्हें एक पल के लिए भी नींद लेने का मौका नहीं मिला। सीबीआई ने इसके लिए 8 टीमों का गठन किया था और हर टीम ने कुलदीप से 2-2 घंटे पूछताछ की। जरा भी समय न मिलता देख विधायक पूरी रात सीबीआई के सामने गिड़गिड़ाता रहा और सवालों के जवाब देने से बचता रहा। विधायक कोई उचित जवाब न दे सके, जिसके चलते सीबीआई ने विधायक को कुछ पलों के लिए भी नींद नहीं लेने दिया। इस दौरान सभी टीम ने सेंगर से कुल मिलाकर करीब 150 सवाल पूछे।
दिन के वक्त भी घंटो हुई पूछताछ-

इससे पहले शुक्रवार को दिन के वक्त भी करीब नौ घंटे से अधिक समय तक विधायक से पूछताछ चली। सीबीआई ने घटनाक्रम से जुड़े ऐसे-ऐसे सवाल पूछे कि आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर कई बार असहज हुये। लेकिन उस दौरान उसे 20 मिनट तक खाली छोड़ा गया। इस दौरान कुलदीप को न तो किसी से मिलने की इजाजत दी गई और न ही मोबाइल इस्तेमाल करने की। सवालों से घिरे कुलदीप कई दफा परेशान भी हुये।

Home / Unnao / CBI के सामने गिड़गिड़ाता रहा आरोपी विधायक कुलदीप, लेकिन एक न सुनी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.