scriptउन्नाव दुष्कर्म मामले में बड़ा उलटफेर, AIIMS में भर्ती उन्नाव रेप पीड़िता का आया बयान, ICU से वार्ड में शिफ्ट हुई | unnao rape case cbi record victims statement | Patrika News

उन्नाव दुष्कर्म मामले में बड़ा उलटफेर, AIIMS में भर्ती उन्नाव रेप पीड़िता का आया बयान, ICU से वार्ड में शिफ्ट हुई

locationलखनऊPublished: Sep 02, 2019 03:06:20 pm

Submitted by:

Ruchi Sharma

-AIIMS में भर्ती उन्नाव रेप पीड़िता का जारी किया गया बयान

उन्नाव दुष्कर्म मामले में बड़ा उलटफेर, AIIMS में भर्ती उन्नाव रेप पीड़िता का आया बयान, ICU से वार्ड में शिफ्ट हुई

उन्नाव दुष्कर्म मामले में बड़ा उलटफेर, AIIMS में भर्ती उन्नाव रेप पीड़िता का आया बयान, ICU से वार्ड में शिफ्ट हुई

लखनऊ. उन्नाव मामले की पहली धीरे-धीरे खुल कर सामने आ रही है। सोमवार को दुष्कर्म पीड़िता का बड़ा बयान सामने आया है। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने बयान दर्ज किया है। पीड़िता का दिल्ली के एम्स में इलाज चल रहा है। अब जांच एजेंसी पीड़िता के वकील का बयान दर्ज करेगी, जो अभी भी आईसीयू में है। हालांकि सीबीआई ने अभी तक इस खबर की पुष्टि नहीं की है, लेकिन डॉक्टर्स का कहना है कि रेप पीड़िता अब आईसीयू से बाहर है और उसके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। सीबीआई 6 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट में जांच रिपोर्ट जमा करेगी। जांच लगभग पूरी हो चुकी है।
इससे पहले दुष्कर्म पीड़िता के चाचा के मुकदमों की पैरवी करने वाले पैरोकार (रिप्रेजेंटेटिव) ड्राइवर पर गुरुवार रात जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज किया गया था। पैरोकार ने आरोप लगाया था कि वह पीड़िता के वकील के सहायक अधिवक्ता से उन्नाव कचहरी से मिलकर गांव स्थित घर लौट रहा था।
गौरतलब है कि महिला के साथ कथित रूप से सेंगर ने चार जून 2017 को और तीन अन्य लोगों ने 11 जून 2017 को दुष्कर्म किया था। महिला फिलहाल एम्स में जिंदगी की जंग लड़ रही है। एक ट्रक ने 28 जुलाई को उस गाड़ी में टक्कर मार दी थी जिसमें महिला अपने परिवार के कुछ सदस्यों और वकील के साथ सफर कर रही थी। हादसे में पीड़िता की दो महिला रिश्तेदारों की मौत हो गई थी। उत्तर प्रदेश विधानसभा में चार बार बांगरमऊ विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके सेंगर अप्रैल 2018 से ही जेल में बंद है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो