लखनऊ

उन्नाव पीड़िता की बहन ने की सरकारी नौकरी की मांग, परिजनों ने कहा सीएम के आने तक नहीं होना अंतिम संस्कार

उन्नाव रेप पीड़िता की मृत्यु पर उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश की जनता में गुस्से का माहौल है

लखनऊDec 08, 2019 / 10:26 am

Karishma Lalwani

उन्नाव पीड़िता की बहन ने की सरकारी नौकरी की मांग, परिजनों ने कहा सीएम के आने तक नहीं होना अंतिम संस्कार

लखनऊ. उन्नाव रेप पीड़िता की मृत्यु (Unnao rape victim) पर उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश की जनता में गुस्से का माहौल है। थोड़ी ही देर में पीड़िता का अंतिम संस्कार किया जाएगा। उन्नाव में माहौल गमगीन है। इस बीच पीड़िता की बहन ने मांग की है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) उनसे मिलें और मामले में तुरंत फैसला सुनाएं। साथ ही पीड़िता की बहन ने यह भी मांग की है कि उसे सरकारी नौकरी दी जाए। इससे पहले मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपये की आर्थिक मदद और आवास देने की बात कही थी। लेकिन पीड़िता की बहन की मांग है कि उसे सरकारी नौकरी दी जाए जिससे कि उसके घर का पालन पोषण अच्छे से हो सके।
https://twitter.com/ANINewsUP/status/1203513772427448321?ref_src=twsrc%5Etfw
बता दें कि पीड़िता की मृत्यु शुक्रवार रात 11:40 बजे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में हुई। इसके बाद रेप पीड़िता का शव शनिवार रात उन्नाव पहुंचा, जहां परिवार की ओर से कहा गया कि शव को न ही जलाया जाएगा न ही गंगा में बहाया जाएगा। इसे धरती मां की गोद में दफनाया जाएगा। रविवार सुबह पीड़िता का असंतिम संस्कार किया जाना है। वहीं इस बीच परिजनों ने कहा है कि जब तक सीएम योगी उनसे मिलने नहीं आते तब तक अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।
ये भी पढ़ें: उन्नाव गैंगरेप अभियुक्त कुलदीप सेंगर को बर्थडे विश कर चौतरफा घिरे सांसद साक्षी महाराज
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.