scriptयूपी में फिर 29 आईपीएस के तबादले, निलंबित आईपीएस सुभाष दुबे भी बहाल | UP 29 IPS Transfer list in Hindi Update | Patrika News

यूपी में फिर 29 आईपीएस के तबादले, निलंबित आईपीएस सुभाष दुबे भी बहाल

locationलखनऊPublished: Sep 20, 2017 06:42:18 pm

Submitted by:

shatrughan gupta

बुधवार शाम को जारी हुए तबादला आदेश में बिजनौर, आगरा, फतेहगढ़, बहराइच, फतेहपुर, जौनपुर, बागपत, मऊ और महोबा के एसपी के नाम भी शामिल हैं।

UP 29 IPS Transfer list

UP 29 IPS Transfer list

लखनऊ. प्रदेश की योगी सरकार ने बुधवार को एक बार फिर 29 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर आदेश जारी किए हैं। शाम को जारी हुए तबादला आदेश में बिजनौर, आगरा, फतेहगढ़, बहराइच, फतेहपुर, जौनपुर, बागपत, मऊ और महोबा के एसपी के नाम भी शामिल हैं। खास बात यह है कि इस सूची में सहारनपुर दंगे मामले में निलंबित चल रहे आईपीएस अधिकारी सुभाषचंद्र दुबे का भी नाम शामिल है।
मालूम हो कि प्रदेश की योगी सरकार ने अप्रैल 2017 में हुए सहारनपुर दंगे के बाद वहां के तत्कालीन एसएसपी सुभाषचंद्र दुबे को हटा दिया था, तब से वह नई तैनाती की राह जो रहे थे। योगी सरकार ने उन्हें एसपी रेलवे मुरादाबाद बनाया है। वहीं, अमित पाठक को एसपी एसटीएफ लखनऊ से आगरा एसएसपी बनाया गया है। जबकि, एसएसपी आगरा दिनेश दुबे को सहायक पुलिस महानिरीक्षक पीएसी लखनऊ के पद पर नई तैनाती दी गई है।
यह है पूरी लिस्ट…

1. अमित पाठक एसपी एसटीएफ लखनऊ से एसएसपी आगरा।
2. प्रभाकर चौधरी एसपी एटीएस लखनऊ से एसपी बिजनौर।
3. अतुल शर्मा एसपी बिजनौर से एसपी ईओडब्ल्यू मेरठ।
4. दिनेश दुबे एसएसपी आगरा से सहायक पुलिस महानिरीक्षक पीएसी लखनऊ।
5. सुभाष चंद्र दुबे को पुलिस अधीक्षक रेलवे मुरादाबाद बनाया गया है।
6. मोहित गुप्ता एसपी सुरक्षा लखऊन से एसपी फतेहगढ़।
7. जुगल किशार पुलिस अधीक्षक इलाहाबाद से एसपी बहराइच।
8. श्रीपर्णा गांगुली पुलिस अधीक्षक लखनऊ से एसपी फतेहपुर
9. सुनील कुमार सक्सेना एसपी बहराइच से एसपी लखनऊ।
10. कविंद्र प्रताप सिंह एसपी फतेहपुर से सेनानायक पीएसी इलाहाबाद।
11. राकेश शंकर पुलिस अधीक्षक लोक शिकायत लखनऊ से एसपी देवरिया।
12. राजीव मल्होत्रा पुलिस अधीक्षक देवरिया से एसपी भ्रष्टाचार निवारण संगठन लखनऊ।
13. एके चौधरी पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद से एसपी जौनपुर।
14. शैलेष पांडेय एसपी जौनपुर से पुलिस अधीक्षक सुरक्षा लखनऊ।
15. जय प्रकाश पुलिस अधीक्षक लोक शिकायत लखनऊ से एसपी बागपत।
16. प्रदीप कुमार पुलिस अधीक्षक बागपत से पुलिस अधीक्षक लोक शिकायत लखनऊ।
17. अजय कुमार पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद से सेनानायक पीएसी बरेली।
18. मनोज कुमार सेनानायक बरेली से पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद।
19. सतेंद्र कुमार पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर पुलिस अधीक्षक इओडब्ल्यू वाराणसी।
20 सुजाता सिंह को सेनानायक पीएएसी मेरठ बनाया गया है।
21. दयानंद मिश्रा एसपी फतेहगढ़ से एसपी खाद्य प्रकोष्ठ लखनऊ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो