scriptयूपी के 30 आईएएस अफसरों के हुए तबादले, देखें पूरी लिस्ट | UP 30 IAS officer transferred see list | Patrika News

यूपी के 30 आईएएस अफसरों के हुए तबादले, देखें पूरी लिस्ट

locationलखनऊPublished: Jul 05, 2019 10:33:10 pm

Submitted by:

Abhishek Gupta

उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को 30 आईएसस अफसरों की तैनाती में बड़े फेरबदल किए हैं।

UP IAS transfer

UP IAS transfer

लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) ने शुक्रवार को 30 आईएसस (IAS) अफसरों की तैनाती में बड़े फेरबदल किए हैं। इनमें मेरठ और आगरा में नए मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) तैनात किए गए हैं। वहीं मुख्यमंत्री के सचिव पद पर तैनात मनीष चौहान को हटा दिया गया हैं। मनीष अब आयुक्त गन्ना का पद संभालेंगे। वहीं यूपी सरकार ने बीते दिनों उमेश प्रताप सिंह का वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पद पर किया गया तबादला निरस्त कर दिया है। अब वह निदेशक सूडा की जिम्मेदारी निभाएंगे।
निम्न देखें सम्पूर्ण सूची-

रीभा- मुख्य विकास अधिकारी, आगरा

शिवाकांत द्विवेदी- प्रबंध निदेश, पीसीएफ, उत्तर प्रदेश

जगदीश प्रसाद- प्रबंध निदेशक, सिडको, यूपी

अब्दुल समद- विशेष सचिव, उच्चा शिक्षा विभाग, यूपी
उमेश प्रताप सिंह- निदेशक, सूडा, यूपी

राहुल पाण्डेय- उपाध्यक्ष, वाराणसी विकास प्राधिकरण

कृत्तिका ज्योत्सना- मुख्य कार्यपालक अधिकारी, भदोही औद्योगित विकास प्राधिकरण

मनीष चौहान- आयुक्त, गन्ना, यूपी

विकास गोठलवाल- सचिव, नगर विकास विभाग, यूपी
भगेलू राम शास्त्री- आयुक्त, चकबंदी, यूपी

ये भी पढ़ें- जेपी नड्डा ने लखनऊ आते ही सपा बसपा पर किया हमला, मंच पर कही बड़ी बात

शशि भूषण लाल सुशील- सचिव, उत्तर प्रदेश मानव अधिकार आयोग, लखनऊ
विजय किरन आनंद – मेलाधिकारी, कुंभ – विशेष सचिव, बेसिक शिक्षा। राज्य परियोजना निदेशक, सर्वशिक्षा अभियान व एमडीएम। मेला का प्रभार भी।

वेद पति मिश्र- विशेष सचिव, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, यूपी

ईशा दुहन- मुख्य विकास अधिकारी, मेरठ
राम केवल- विशेष सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग, यूपी शासन

सुशील कुमार मौर्य- विशेष सचिव, भाषा विभाग, यूपी शासन

शिशिर- विशेष सचिव, संस्कृति विभाग, यूपी शासन तथा निदेशक, हिंदी संस्थान, सूचना एवं संस्कृति, यूपी
संजय कुमार सिंह यादव- विशेष सचिव, नगर विकास विभाग, यूपी शासन

महेन्द्र वर्मा- अपर निदेशक, यूपी प्रशासन एवं प्रबंध अकादमी, लखनऊ

देवेंद्र कुमार पाण्डेय- उपाध्यक्ष, उन्नाव- शुक्लागंज विकास प्राधिकरण, उन्नाव का मिला अतिरिक्त प्रभार
ये भी पढ़ें- Budget 2019 पेश होने के बाद पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतेें, अब यह है नया रेट

शकुंतला गौतम- निदेशक, महिला कल्याण, यूपी

राजेश कुमार- विशेष सचिव, माध्यमिक शिक्षा विभाग, यूपी शासन
मासूम अली सरवर- विशेष सचिव, कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा,यूपी शासन

आकाश दीप- विशेष सचिव, वित्त विभाग, यूपी शासन

अनिल कुमार मिश्र- विशेष सचिव, परिवहन विभाग, यूपी शासन

नितिन गौर- ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, मथुरा
रविंद्र कुमार – 11- निदेशक राज्य पोषण मिशन, यूपी

ब्रह्म देव राम तिवारी – निदेशक, पंचायती राज, यूपी एंव मिशन निदेशक, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), यूपी

खत्रावथ रवींद्र नायक- सचिव, ग्राम्य विकास विभाग, यूपी शासन एवं आयुक्त, ग्राम्य विकास, यूपी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो