scriptBREAKING- विपक्ष के हंगामे के बीच पेश हुआ करोड़ो का अनुपूरक बजट, सीएम योगी ने की धमाकेदार घोषणा | UP anupurak budget of Rs 8500 cr in Vidhan Sabha amid opposition | Patrika News
लखनऊ

BREAKING- विपक्ष के हंगामे के बीच पेश हुआ करोड़ो का अनुपूरक बजट, सीएम योगी ने की धमाकेदार घोषणा

यूपी विधानमंडल के शीतकालीन सत्र का बुधवार को दूसरा दिन भी विपक्ष के हंगामे की भेट चड़ गया, हालांकि इसी बीच भाजपा सरकार अनूपूरक बजट पेश करने में कामयाब रही।

लखनऊDec 19, 2018 / 04:54 pm

Abhishek Gupta

CM Yogi

CM Yogi

लखनऊ. यूपी विधानमंडल के शीतकालीन सत्र का बुधवार को दूसरा दिन भी विपक्ष के हंगामे की भेट चड़ गया, हालांकि इसी बीच भाजपा सरकार अनूपूरक बजट पेश करने में कामयाब रही। विधानसभा में कानून व्यवस्था और किसानों की समस्या सहित कई मुद्दों को लेकर विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया, जिससे प्रश्नकाल पूरा नहीं हो सका। सदन की बैठक जैसे ही शुरू हुई वैसे ही समाजवादी पार्टी, बसपा व कांग्रेस के सदस्य अपनी-अपनी जगहों से उठ खड़े हुए और विभिन्न मुद्दे उठाने लगे। समाजवादी पार्टी के सदस्य सभापति के आसन के सामने आकर नारेबाजी करने लगे। लाल टोपी पहने सपा के सदस्यों के हाथों में कई पोस्टर थे जिनपर भाजपा पर तंज करते हुए कई नारे लिखे हुए थे।
शीतकालीन सत्र में विपक्ष के हंगामा के बीच विधान परिषद में अनुपूरक बजट पेश किया गया। लेकिन हंगामा बढ़ता गया। विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने सदस्यों से शांत रहने की अपील की, लेकिन उनका कहा किसी ने नहीं माना। सदन में पोस्टर लाए जाने पर आपत्ति जताते हुए अध्यक्ष ने कहा कि सदन में पोस्टर या प्लेकार्ड लाना आपत्तिजनक है। उन्होंने सर्वप्रथम सदन की बैठक 30 मिनट के लिए स्थगित की। बाद में बैठक पूरे प्रश्नकाल तक यानी दोपहर 12.20 मिनट तक के लिए स्थगित की गई। हंगामा व प्रदर्शन को देखते विधानसभा अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित ने सदन की कार्यवाही गुरुवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
UP Vidhan Parishad
UP Vidhan Parishad IMAGE CREDIT: Patrika
अनुपूरक बजट में यह चीजें की गई शामिल-

प्रदेश सरकार के दूसरे अनुपूरक बजट में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के लिए 3000 करोड़ रुपये आवंटित किया गया है, तो वहीं जेवर एयरपोर्ट के लिए 300 करोड़ रुपये व अयोध्या एयरपोर्ट के लिए 200 करोड़ रुपये आवंटित किया गया है। कुंभ मेला के लिए बजट में 100 करोड़ रुपये आवंटित किया गया है। वहीं इस बार अनुपूरक बजट में स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी उत्तर प्रदेश चिकित्सा विश्वविद्यालय के लिए दस करोड़ रुपया प्रदान किया गया है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के मानदेय के लिए 25 करोड़ रुपये दिया गया है।
सीएम योगी ने कहा यह-

सत्र के बाद सीएम योगी ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि, हमारी सरकार ने अपना दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया गया है। उन्होंने कहा कि बजट सत्र को फरवरी माह में पूरा करेंगे। 30 नवंबर तक सरकार ने जो बजट पास कराया था, उसका बड़ा हिस्सा खर्च किया जा चुका है। दो लाख 63 हजार करोड़ रुपए पूर्ण बजट से खर्च हो चुका है। सरकार ने राजस्व में वृद्धि हासिल की है। उन्होंने आगे कहा कि 234 मंडियों के विस्तारीकरण का काम चल रहा है। अनुपूरक बजट में स्वच्छ भारत मिशन पर फोकस किया गया है। 2.49 करोड़ से ज्यादा शौचालय गरीबों के लिए बन चुके हैं। बेस लाइन सर्वे में यूपी ओडीएफ घोषित हो चुका है। बेस लाइन सर्वे से बाहर लोगों के लिए शौचालय बनाने हैं। रोड कनेक्टिविटी को बेहतर करने के लिए पीडब्लूडी को पैसा दिया जा चुका है। आम लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए आयुष्मान भारत योजना पर काम किया जा रहा है।
सीएम योगी ने कहा कि उड़ान योजना के अंतर्गत काम जारी है। छह एयरपोर्ट इस समय एयर कनेक्टिविटी से जुड़े हैं। नौ हवाई स्ट्रिप का काम चल रहा है। अयोध्या में एयरपोर्ट निर्माण के लिए 200 करोड़ और जेवर एयरपोर्ट के लिए 300 करोड़ रुपए दिए गए हैं। वाराणसी में कैंसर संस्थान बनाने का काम भी चल रहा है। अटल बिहारी बाजपेई के नाम पर चिकित्सा विश्वविद्यायल बनाने के लिए बजट दिया गया है।
विपक्ष ने मीडिया से कहा यह-

विपक्षी सदस्यों ने मीडिया को बताया कि मौजूदा सरकार गरीबों और किसानों की स्थिति को लेकर जरा भी चिंतित नहीं है। राज्य में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। कांग्रेस विधायक दल के नेता अजय कुमार लल्लू ने बताया कि कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। पुलिस और जनता एक दूसरे को मार रहे हैं। भीड़ तंत्र हावी है और पुलिस की कोई नहीं सुनता। बुलंदशहर हिंसा और ऐसी ही अन्य घटनाएं बीजेपी के भारी भरकम दावों के पोल खोलती हैं।

Home / Lucknow / BREAKING- विपक्ष के हंगामे के बीच पेश हुआ करोड़ो का अनुपूरक बजट, सीएम योगी ने की धमाकेदार घोषणा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो