scriptदेश में सबसे ज्यादा राशन कार्ड को आधार से जोड़ने वाला प्रदेश बना यूपी | UP becomes state to link highest number of ration cards with Aadhaar | Patrika News

देश में सबसे ज्यादा राशन कार्ड को आधार से जोड़ने वाला प्रदेश बना यूपी

locationलखनऊPublished: Sep 20, 2021 03:44:06 pm

Submitted by:

Karishma Lalwani

UP becomes state to link highest number of ration cards with Aadhaar- उत्तर प्रदेश के नाम अब एक और नया रिकॉर्ड जुड़ गया है। यूपी राशन कार्ड (Ration Card) को सबसे ज्यादा आधार से जोड़ने वाला राज्य बन गया है। सूबे के 99.79 फीसदी राशन कार्ड धारक आधार कार्ड से जुड़ गए हैं।

UP becomes state to link highest number of ration cards with Aadhaar

UP becomes state to link highest number of ration cards with Aadhaar

लखनऊ. UP becomes state to link highest number of ration cards with Aadhaar. उत्तर प्रदेश के नाम अब एक और नया रिकॉर्ड जुड़ गया है। यूपी राशन कार्ड (Ration Card) को सबसे ज्यादा आधार से जोड़ने वाला राज्य बन गया है। सूबे के 99.79 फीसदी राशन कार्ड धारक आधार कार्ड से जुड़ गए हैं। राशन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने की प्रक्रिया के कारण इसमें होने वाली धांधली को रोकने में मदद मिली है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम योजना के तहत नए राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया को तेज किया है। राशन वितरण में बायोमीट्रिक व्यवस्था लागू कर दी गई है जिससे राशन कार्डधारक के अंगूठा लगाने पर ही राशन मिल पा रहा है।
राशनकार्ड धारकों की संख्या बढ़कर 3 करोड़

पिछले छह महीने में 1,61,256 लोगों के नए राशनकार्ड बनाए गए हैं। यूपी में एनएफएसए राशनकार्ड धारकों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 60 लाख 12,758 (3,60,12,758) हो गई है। इनमें से ज्यादातर को आधार कार्ड से जोड़ दिया गया है। यह अपने आप में नया रिकार्ड है, क्योंकि सूबे के 99.79 फीसद राशन कार्ड अब आधार कार्ड से जुड़ गए हैं।
8110 ने यूपी में लिया राशन

अन्य राज्यों के 8110 कार्डधारकों द्वारा उत्तर प्रदेश में राशन लिया गया है। इसी तरह प्रदेश के 87,239 कार्डधारकों द्वारा अन्य राज्यों से राशन लिया गया है। इसके अलावा मोबाइल ओटीपी से राशन वितरण की व्यवस्था की गई है। लाखों लोगों ने मोबाइल ओटीपी से राशन की सुविधा ली है।
15 करोड़ लोगों को फ्री राशन

इस उपलब्धि के अलावा और इससे पहले यूपी सरकार ने कोरोना संकट को देखते हुए जुलाई व अगस्त में 15 करोड़ राशनकार्ड धारकों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराया था। इसके तहत कार्डधारकों को तीन किलो गेहूं और दो किलो चावल बांटा गया। कोरोना की पहली लहर के दौरान भी योगी सरकार ने पात्र कार्डधारकों को 8 महीने तक 60 लाख मीट्रिक टन मुफ्त राशन वितरण किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो