UP BEd: यूपी बीएड जेईई 2021-23 के लिए जारी हुआ नोटिफिकेशन, जानें एडमिशन से जुड़ी पूरी डिटेल
UP BEd: यूपी बीएड 2021 प्रॉस्पेक्टस लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट या इस डायरेक्ट लिंक (https://www.lkouniv.ac.in/article/en/bed-2021) से डाउनलोड कर सकते हैं।

लखनऊ. (UP BEd) लखनऊ यूनिवर्सिटी ने यूपी बीएड जेईई 2021-23 का नोटिफिकेशन (UP BEd Notification 2021) जारी कर दिया है। यूपी बीएड का यह नोटिफिकेशन उन उम्मीदवारों के लिए है जो उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालयों और उनसे संबंधित घटक महाविद्यालयों में बीएड डिग्री के लिए इस साल दाखिला लेना चाहते हैं।
उम्मीदवार यूपी बीएड 2021 प्रॉस्पेक्टस लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट या इस डायरेक्ट लिंक (https://www.lkouniv.ac.in/article/en/bed-2021) से डाउनलोड कर सकते हैं। लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) द्वारा यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2021 का नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट, lkouniv.ac.in पर बीएड दाखिले से सम्बन्धित सेक्शन में जारी कर दिया गया है।
यूपी बीएड 2021 से संबंधित इन तारीखों को रखें याद
यूपी बीएड ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 18 फरवरी 2021
यूपी बीएड ऑनलाइन आवेदन समाप्त होने की तारीख- 15 मार्च 2021
यूपी बीएड लेट फीस सहित ऑनलाइन आवेदन समाप्त होने की तारीख- 22 मार्च 2021
यूपी बीएड प्रवेश पत्र डाउनलोड किये जाने की तारीख- 10 मई 2021
यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा की संभावित तारीख - 19 मई 2021
यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा परिणाम घोषित किये जाने की संभावित तारीख - 20-25 जून 2021
ये होगी योग्यता
यूपी बीएड के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन (Graduation) या पीजी (Post Graduation) की डिग्री हासिल की हो। आवेदकों के पास विज्ञान / सामाजिक विज्ञान / मानविकी वर्ग में से कोई एक सब्जेक्ट होना भी जरूरी है। इसके अलावा बीई या बीटेक में गणित और विज्ञान में विशेषज्ञता वाले छात्रों के लिए न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन या पीजी योग्यता होनी चाहिए। न्यूनतम योग्यता के बारे में और ज्यादा जानकारी के लिए लखनऊ यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक
यूपी बीएड 2021 के लिए आवेदन शुल्क
यूपी के जनरल और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए- 1500 रुपये
यूपी के एससी और एसटी उम्मीदवारों के लिए- 750 रुपये
दूसरे राज्यों के सभी उम्मीदवारों के लिए- 1500 रुपये
विलंब शुल्क- 1000 रुपये अतिरिक्त, एससी और एसटी उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये अतिरिक्त
यह भी पढ़ें: अब पहले की तरह नहीं जमा करना पड़ेगा बिजली का बिल, सारा झंझट खत्म, विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं को दी ये बड़ी राहत
अब पाइए अपने शहर ( Lucknow News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज