script

स्वचालित सीढिय़ों से जाएंगे मरीज

locationलखनऊPublished: Feb 22, 2017 02:25:00 pm

Submitted by:

shailendra tiwari

अस्पताल के बाहर हाइवे क्रॉस करते हुए लगेगा एस्केलेटर

झालावाड़  एसआरजी चिकित्सालय के समक्ष एस्केलेटर लगाया जाएगा। इसके लिए मिट्टी परीक्षण का कार्य चल रहा है। 

इस परीक्षण का उद्देश्य यहां मिट्टी की स्ट्रेन्थ को नापना है। एस्केलेटर लगने वाली दोनों साइड पर यह मिट्टी का परीक्षण किया जाएगा। इसका उद्देश्य एस्केलेटर के लिए मिट्टी अनुकूल है या नहीं इसकी जांच करना है। 
मिट्टी की जांच के बाद एस्केलेटर लगाने के लिए निविदाओं का आमंत्रण किया जाएगा। यह एस्केलेटर एसआरजी चिकित्सालय में जाने के लिए उपयोग में लिया जाएगा। गत दिसम्बर माह में मुख्यमंत्री ने करीब ७० लाख रुपए की लागत से एस्केलेटर लगाने की घोषणा की थी।
 इसका उद्देश्य एसआरजी चिकित्सालय में जाने वाले लोगों के लिए एक अलग से पाथ वे बनाना था। इससे राजमार्ग पर रोगियों व परिजनों की भीड़ ना हो। अस्पताल में मरीज इसके माध्यम से निकल जाएं। 

ट्रेंडिंग वीडियो