script

बोर्ड परीक्षा में बड़ा बदलाव, छात्र आज ही कर लें ये काम, वरना नहीं दे पाएंगे एग्जाम

locationलखनऊPublished: Nov 15, 2017 09:21:36 am

up board 2018 : माध्यमिक शिक्षा परिषद की 2018 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में छात्र-छात्राओं के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है।

UP BOARD

लखनऊ. माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की 2018 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में छात्र-छात्राओं के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है। प्रवेशपत्र के साथ आधार कार्ड न होने पर उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं मिलेगी। ये दिशा-निर्देश अपर मुख्य सचिव ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान दिए।

परीक्षार्थी आधार कार्ड बनवाएं

यूपी बोर्ड परीक्षा (UP BOARD EXAM 2018) के लिए ऑनलाइन केंद्र निर्धारण पर मंगलवार को अपर मुख्य सचिव संजय अग्रवाल की वीडियो कान्फ्रेसिंग के बाद इलाहाबाद के जिला विद्यालय निरीक्षक आरएन विश्वकर्मा ने जिले के सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को पत्र जारी कर परीक्षार्थियों के आधार कार्ड बनवाने का निर्देश दिया है।

यह भी पढ़ें – भारतीय सेना में निकली हैं नौकरियां, इंटर पास करें अप्लाई, लाखों रुपए मिलेगी सैलरी

अपर मुख्य सचिव के हवाले से डीआईओएस ने कहा कि जो छात्र-छात्राएं आईडी के रूप में आधार कार्ड नहीं लाते, उन्हें परीक्षा में सम्मिलित नहीं होने दिया जाएगा। यदि आधार कार्ड के अभाव में कोई भी छात्र या छात्रा परीक्षा से वंचित होता है तो उसकी जिम्मेदारी प्रधानाचार्य की होगी।

10वीं व 12वीं के रजिस्ट्रेशन में अनिवार्य है आधार कार्ड

बोर्ड ने 10वीं व 12वीं के रजिस्ट्रेशन के लिए भी आधार नंबर को अनिवार्य किया था। हालांकि जिन परीक्षार्थियों ने आधार नंबर नहीं दिए, उनके फार्म निरस्त नहीं किए गए। बाद में नेपाल के छात्र-छात्राओं को आधार से छूट दे दी गई थी। बोर्ड परीक्षा में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य किया गया है।

यह भी पढ़ें – दिल्ली में करनी है सरकारी नौकरी , तो तुरंत करें यहां अप्लाई, हजारों रुपए है सैलरी

67 लाख 29 हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल

यूपी बोर्ड एग्जाम – 2018 (UP Board – 2018) में कुल परीक्षार्थी 67,29,540 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिनमें से हाईस्कूल के 37,12,508 परीक्षार्थी होंगे। इनमें 21,93,030 छात्र व 15,19,478 छात्राएं सम्मिलित होंगे। वहीं इंटर में कुल 30,17,032 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिनमें से
छात्र 17,06,479 व छात्राएं 13,10, 553 शामिल होंगे।

ट्रेंडिंग वीडियो