scriptयूपी बोर्ड 2020-21 का एकेडमिक कैलेंडर जारी, मार्च-अप्रैल में होंगे 10th-12th के एग्जाम | UP Board Academic Calendar Exam 10th 12th UP Board Result 2021 | Patrika News

यूपी बोर्ड 2020-21 का एकेडमिक कैलेंडर जारी, मार्च-अप्रैल में होंगे 10th-12th के एग्जाम

locationलखनऊPublished: Aug 14, 2020 04:23:32 pm

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 2020-21 (UP Board Academic Calender 2020-21) का शैक्षिक कैलेंडर जारी कर दिया। इस बार कोरोना संक्रमण के चलते शैक्षिक सत्र का काफी नुकसान हुआ है, लिहाजा बोर्ड ने फैसला किया है कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 2021 के मार्च और अप्रैल में होंगी।

यूपी बोर्ड 2020-21 का एकेडमिक कैलेंडर जारी, मार्च-अप्रैल में होंगे 10th-12th के एग्जाम

यूपी बोर्ड 2020-21 का एकेडमिक कैलेंडर जारी, मार्च-अप्रैल में होंगे 10th-12th के एग्जाम

लखनऊ. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 2020-21 का शैक्षिक कैलेंडर (UP Board Academic Calender 2020-21) जारी कर दिया। इस बार कोरोना संक्रमण के चलते शैक्षिक सत्र का काफी नुकसान हुआ है, लिहाजा बोर्ड ने फैसला किया है कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 2021 के मार्च और अप्रैल में होंगी। यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर पूरा कैलेंडर देखा जा सकता है। इसमें प्रयोगात्मक परीक्षाएं फरवरी, 2021 के पहले और दूसरे सप्ताह में कराने की तैयारी है। वहीं प्री-बोर्ड परीक्षाएं फरवरी 2021 में तीसरे और चौथे सप्ताह में कराने की बात कही गई है।

31 जनवरी 2021 पूरा होगा शिक्षण कार्य

बोर्ड के सचिव सचिव दिव्यकांत शुक्ला की ओर से जारी कैलेंडर के अनुसार कोरोना संक्रमण के कारण स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करने के लिए 18 अगस्त की तारीख तय की गई है। इसके अलावा हर महीने के आखिर में ऑनलाइन एवं ऑफलाइन परीक्षाएं भी होंगी। विभिन्न कक्षाओं में ऑनलाइन, ऑफलाइन शिक्षण कार्य 31 जनवरी 2021 तक पूरा करने का समय दिया गया है।

अप्रैल-2021 में शुरू होगा नया शैक्षिक सत्र

कैलेंडर के अनुसार अप्रैल-2021 में नया शैक्षिक सत्र शुरू करने की योजना है। बोर्ड ने अपने एकेडमिक कैलेंडर में पूरे वर्ष ऑनलाइन कक्षाएं और परीक्षा के साथ एनसीसी, स्काउट-गाइड की गतिविधियों के संचालन की बात भी कही है। बोर्ड की तरफ से प्रदेश के सभी संयुक्त शिक्षा निदेशकों, मंडलीय शिक्षा निदेशकों और जिला विद्यालय निरीक्षकों को एकेडमिक कैलेंडर भेज दिया है। वहीं इसे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो