लखनऊ

UP Board Exam 2018 : कक्षा 10th के परीक्षार्थी Board Exam की तैयारी के लिए English मॉडल पेपर जरूर देखें।

UP Board Exam 2018 : यूपी बोर्ड कक्षा 10th की परीक्षा में बैठने वाले परीक्षार्थी English मॉडल पेपर की पीडीएफ फाइल यहां से डाउनलोड कर सकते हैं।
 

लखनऊFeb 07, 2018 / 02:47 pm

Mahendra Pratap

UP Board

UP Board Exam 2018 : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board Council) की हाईस्कूल की 2018 में होने वाली परीक्षा का शेड्यूल जारी हो चुका है। कक्षा 10th की परीक्षा 6 फरवरी से 22 फरवरी तक चलेगी। कक्षा 10th की परीक्षा पहले चरण में 07:30 से 10:45 तक और दूसरे चरण में 02:00 से 05:00 तक होगी। अब यूपी बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा शुरू हो चुकी हैं और परीक्षार्थियों के पास परीक्षा की तैयारी के लिए भी ज्यादा समय नहीं बचा है। इसलिए परीक्षार्थी अभी से English मॉडल पेपर के माध्यम से परीक्षा की तैयारी शुरू कर दे।

अगर 10th के परीक्षार्थी सभी विषयों में अच्छे अंक प्रदान करना चाहते हैं। तो 10th के परीक्षार्थी पिछले सालों में सम्पन्न हो चुकी परीक्षाओं के English मॉडल पेपर के माध्यम से तैयारी करके अच्छे अंक प्रदान कर सकते हैं। अगर 10th के परीक्षार्थी मॉडल पेपर के माध्यम से तैयारी करके 10th की परीक्षा में अच्छे अंक से पास होते हैं तो वह अपने भविष्य को सुनहरा अवसर देने का मौका दे सकते हैं। इसलिए यूपी बोर्ड की कक्षा 10th की परीक्षा में बैठने वाले परीक्षार्थी English मॉडल पेपर के माध्यम से भी तैयारी करें।

यूपी बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा की समय सारिणी की पीडीएफ फाइल यहां से डाउनलोड करें।

UP Board Exam Time Table 2018 PDF Link

यूपी बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा में बैठने वाले परीक्षार्थी English मॉडल पेपर की पीडीएफ फाइल यहां से डाउनलोड कर सकते हैं।

UP Board 10th English Model Paper PDF Link

यूपी बोर्ड 10th के परीक्षार्थी परीक्षा की तैयारियों में भी जुटे हैं। प्रशासन ने नकल माफियाओं पर भौंहे टेढ़ी करते हुए परीक्षा को नकल विहीन संपन्न करवाने की रणनीति बनाई गई है। उच्च अधिकारियों द्वारा लगातार समीक्षा बैठकें की जा रही हैं। केंद्र व्यवस्थापकों को विशेष चेतावनी दी गई है कि इस बार नकल विहीन संपन्न करवाई जाए। अगर बोर्ड परीक्षा में किसी प्रकार की कोई भी लापरवाही पाई जाती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

 

Home / Lucknow / UP Board Exam 2018 : कक्षा 10th के परीक्षार्थी Board Exam की तैयारी के लिए English मॉडल पेपर जरूर देखें।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.