scriptUP Board Exam 2018 : इस बार बदल गये हैं कई नियम, परीक्षा देने जा रहे हैं तो इन बातों का रखें ध्यान | UP Board exam 2018 important tips and rules for students | Patrika News

UP Board Exam 2018 : इस बार बदल गये हैं कई नियम, परीक्षा देने जा रहे हैं तो इन बातों का रखें ध्यान

locationलखनऊPublished: Feb 05, 2018 01:03:02 pm

Submitted by:

Hariom Dwivedi

छह फरवरी से यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के एग्जाम शुरू हो रहे हैं, परीक्षाओं को नकलविहीन बनाने के लिए सरकार ने पूरी कमर कस ली है…

UP Board exam 2018
लखनऊ. 6 फरवरी से यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के एग्जाम शुरू हो रहे हैं।हाईस्कूल की परीक्षायें 06 फरवरी से शुरू होकर 22 फरवरी तक चलेंगी, वहीं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षायें भी 06 फरवरी से ही शुरू हो रही हैं, जो 10 मार्च 2018 तक चलेंगी। यूपी बोर्ड परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली के एग्जाम सुबह 7.30 से 10.45 बजे तक और दूसरी पाली शाम 2.00 से 5.15 बजे तक चलेंगे। इस बार इंटरमीडिएट का पहला पेपर हिंदी विषय का होगा, जबकि हाईस्कूल का पहला पेपर गृह विज्ञान का होगा।
प्रदेश सरकार यूपी बोर्ड परीक्षायें पूरी तरह से नकल विहीन संपन्न कराना चाहती है। बोर्ड परीक्षाओं के दौरान फ्लाइंग स्कवॉड के अलावा खुद सूबे के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा एग्जाम सेंटर का निरीक्षण करेंगे। इसके अलावा इस बार उन्हीं विद्यालयों को एग्जाम सेंटर बनाया गया है, जिन स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे हैं। सभी प्रबंधकों और कक्ष निरीक्षकों को पूरी तरह से नकल विहीन परीक्षायें करवाने के निर्देश दिये गये हैं।
आगे की स्लाइड्ड में देखें- यूपी बोर्ड एग्जाम 2018 में इस बार क्या होगा खास…

यहां पढ़ें : 10वीं-12वीं परीक्षाओं की डेट शीट और जानें- अपने एग्जाम सेंटर के नाम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो