बोर्ड के अधिकारियों की मानें तो यूपी बोर्ड की कक्षा 12वीं परीक्षा में एमसीक्यू पैटर्न को साल 2025 में लागू किया जाएगा। साथ ही 9वीं और 11वीं कक्षाओं के लिए इंटर्नशिप प्रोग्राम की भी शुरुआत की जाएगी।
इस इंटर्नशिप के जरिए छात्रों को जॉब मार्केट से जुड़ने का मौका मिलेगा। अगले साल उत्तर प्रदेश माध्यिमक शिक्षा हाईस्कूल की परीक्षा नये पैटर्न पर करवाएगी। इसके अलावा साल 2025 में इंटरमीडिएट में भी परीक्षा में नई व्यवस्था लागू हो जाएगी।
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में हो रहे विभागवार प्रजेंटेशन में माध्यमिक शिक्षा विभाग ने बोर्ड परीक्षाओं में नए पैटर्न को लागू करने की कार्य योजना बनाई है। इस नयी योजना के तहत माध्यिमक शिक्षा परिषद की 10वीं की बोर्ड परीक्षा 2023 में नये पैटर्न लागू करेगा। जिसमें एक प्रश्नपत्र बहुविकल्पीय होगा और जिसका उत्तर ओएमआर शीट पर देना होगा।
इसके साथ ही विद्यार्थियों को रोजगार से जोड़ने के लिए 9वीं व 11वीं में इंटर्नशिप प्रोग्राम लागू किया जाएगा। इस रोजगार परक शिक्षा के लिए कौशल विकास का प्रशिक्षण और प्रमाण पत्र विद्यार्थियों को दिया जाएगा। इसके लिए सभी स्कूलों में स्मार्ट क्लॉसरूम, रियल टाइम मॉनिटरिंग, स्टूडेंट ट्रैकिंग सिस्टम और डाटा मैनेजमेंट की व्यवस्था लागू की जाएगी।