scriptयूपी बोर्ड परीक्षा 2020 को लेकर आई बड़ी खबर, जारी हुई ये फाइनल सूची | UP board has released list of 118 centers for board examination | Patrika News

यूपी बोर्ड परीक्षा 2020 को लेकर आई बड़ी खबर, जारी हुई ये फाइनल सूची

locationलखनऊPublished: Nov 10, 2019 03:03:17 pm

Submitted by:

Ruchi Sharma

यूपी बोर्ड परीक्षा 2020 को लेकर आई बड़ी खबर, जारी हुई ये फाइनल सूची

यूपी बोर्ड परीक्षा 2020 को लेकर आई बड़ी खबर, जारी हुई ये फाइनल सूची

यूपी बोर्ड परीक्षा 2020 को लेकर आई बड़ी खबर, जारी हुई ये फाइनल सूची


लखनऊ. बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है। उत्तर प्रदेश बोर्ड हाईस्कूल और इन्टर के परीक्षा केंद्रों की अनंतिम सूची जारी हो गई है। यूपी बोर्ड ने बोर्ड परीक्षा के लिए 118 केंद्रों की सूची जारी कर दी है। सूचीबद्घ केंद्रों पर आपत्ति दर्ज करने के लिए 13 नवंबर तक का समय दिया गया है। 13 नवंबर तक आपत्ति के बाद सेंटर फाइनल कर दिया जाएगा।
इससे पहले बोर्ड ने शनिवार को यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 के लिए डिबार परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी थी। बोर्ड की ओर से प्रदेश के 433 माध्यमिक विद्यालयों को इस वर्ष परीक्षा केंद्र बनाए जाने की सूची से बाहर रखा गया है। डिबार की सूची में सबसे अधिक 70 विद्यालय अलीगढ़ और 40 विद्यालय प्रतापगढ़ जिले से शामिल हैं। डिबार की सूची में आजमगढ़ 25, प्रयागराज 23, आगरा 22 एवं बलिया, मथुरा से 20-20 विद्यालयों को शामिल किया गया है। बोर्ड की ओर से परीक्षा केंद्रों की संभावित सूची जारी करने के अंतिम दिन शनिवार शाम को डिबार सूची पर मुहर लगा दिया है, विद्यालयों को डिबार करने केसाथ बोर्ड ने इसके कारण का विस्तृत उल्लेख किया है। यूपी बोर्ड की ओर से प्रदेश के सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों से परीक्षा केंद्रों के बारे में अंतिम सूची 31 अक्तूबर तक मांगी थी। जिला विद्यालय निरीक्षकों की ओर से परीक्षा केंद्रों की सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाने के बाद बोर्ड की ओर से उनका परीक्षण चल रहा है। बोर्ड की ओर से डिबार सूची जारी होने के बाद अब परीक्षा केंद्रों की सूची जारी हुई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो