यूपी बोर्ड हाईस्कूल रिजल्ट में टॉप टेन परीक्षार्थियों के नाम जानें - प्रथम स्थान कानपुर नगर प्रिंस पटेल।
- दूसरा स्थान संस्कृति ठाकुर और किरन कुशवाहा रहीं।
- तीसरे स्थान पर अनिकेत शर्मा रहे।
- चौथे स्थान पर पलक अवस्थी और आस्था सिंह रहीं।
- पांचवें स्थान पर एकता वर्मा, अथर्व श्रीवास्तव, नैंसी वर्मा और प्रांशी द्विवेदी रहें।
- छठा स्थान शीतल वर्मा ने प्राप्त किया।
- सातवें स्थान पर इषिता वर्मा, कशिश यादव और हर्षिता शर्मा रहीं।
- आठवें स्थान पर अजय प्रताप सिंह, राज यादव, ओमशी सिंह, अंजलि चौहान और आशुतोष कुमार रहे।
- नवें स्थान पर शिवा, अनुप्रिया जैन और रोशनी निषाद रहीं।
- 10वें स्थान पर अभय पटेल, हर्षिता सिंह, आस्था तिवारी, निष्ठा यादव ओर अंशू यादव रहीं।
कक्षा दस में सफल सभी बच्चों को हार्दिक बधाई - गुलाब देवी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा विभाग मंत्री गुलाब देवी ने सभी सफल बच्चों को बधाई देने के साथ उत्तीर्ण न होने वाले बच्चों को निराश न होने की सलाह दी है। कक्षा दस में सफल सभी बच्चों को मेरी हार्दिक बधाई है। मैं इन सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करती हूं। यूपी बोर्ड के जारी निर्देश के अनुसार हाईस्कूल तथा इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए छात्र-छात्राओं को कुल 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। परिणाम जल्दी तैयार करने के लिए यूपी बोर्ड ने प्रायोगिक परीक्षा के साथ उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य भी कराया। मूल्यांकन 23 अप्रैल से सात मई तक कराया गया। विषय विशेषज्ञों की कमी वाली उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन दस मई तक पूरा किया।