यूपी बोर्ड हाईस्कूल के छात्र-छात्राओं बस छोड़ी देर में परिणाम जारी होने वाला है। बोर्ड ने दो बजे तक परिणाम जारी करने की संभावनाएं जताई हैं। प्रदेश के तमाम स्कूलों में बड़ी संख्या में छात्र अपना रिजल्ट देखने के लिए स्कूलों में पहुंच गए है। यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में अब तक प्रदेश कुछ खास ऐसे शहर हैं जिन्होंन पिछले पांच सालों में सबसे ज्यादा टॉपर्स दिए हैं। इनमें कानपुर, बाराबंकी, फतेहपुर, रायबरेली, लखनऊ, प्रयागराज, सीतापुर, मेरठ, गोरखपुर, वाराणसी और आगरा हैं। पिछले साल हाई स्कूल में बागपत का रिया जैन टॉपर थी।
यह भी पढ़ें
UP Board Result 2022: इंटर के छात्रों का करना होगा थोड़ा इंतजार, 4 बजे जारी होगा रिजल्ट
इतने छात्र रहे अनुपस्थित यूपी बोर्ड रिजल्ट 2022 में हाईस्कूल में कुल 27,81,654 पंजीकृत कराया था। इतने परीक्षार्थियों में से 25,25007 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। इन्होंने अपने विषयों की परीक्षाएं दी। हाईस्कूल में प्रदेशभर में कुल 2,56,647 छात्र-छात्राएं अनुपस्थित रहे। पिछले छह सालों का ये रहा परिणाम Year--Over All--Boys--Girl
2021---99.53---99.52---99.55
2020---83.00---79.88---87.29
2019---80.06---83.98---76.66
2018---75.16---72.03---78.08
2017---81.18---76.75---86.05
2016---87.66---84.82---91.11 एक क्लिक में यहां दिखेगा परिणाम उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP)द्वारा रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in, upresults.nic.in और upmspresults.up.nic.in पर जारी किए जाएंगे। यहां एक क्लिक में अपनी जानकारियों को भरकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे।
2021---99.53---99.52---99.55
2020---83.00---79.88---87.29
2019---80.06---83.98---76.66
2018---75.16---72.03---78.08
2017---81.18---76.75---86.05
2016---87.66---84.82---91.11 एक क्लिक में यहां दिखेगा परिणाम उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP)द्वारा रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in, upresults.nic.in और upmspresults.up.nic.in पर जारी किए जाएंगे। यहां एक क्लिक में अपनी जानकारियों को भरकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे।