script

16 फरवरी को खुलेगी योगी सरकार की पोटली, एक नजर में देखिए कैसा होगा यूपी का बजट 2018

locationलखनऊPublished: Feb 09, 2018 01:57:53 pm

Submitted by:

Ruchi Sharma

यूपी का बजट 16 फरवरी को पेश करने की तैयारी, एक नजर में देखिए कैसा है बजट 2018

yogi adityanath

up budget 2018

लखनऊ. केंद्रीय वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने वित्‍त वर्ष 2018-19 के लिए आम बजट पेश कर दिया है, जिसमें शिक्षा, नौकरी, स्‍टार्ट-अप पर खास ध्‍यान दिया गया। उन्‍होंने बजट में शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने पर खास जोर देते हुए प्ले स्कूल से 12वीं तक की शिक्षा को समग्र रूप से आगे बढ़ाने तथा अगले चार वर्ष में शिक्षा अनुसंधान एवं बुनियादी ढांचे के विकास के लिए एक लाख करोड़ रुपये निवेश का प्रस्ताव किया। वहीं उत्तर प्रदेश बजट में सीएम योगी आदित्यानाथ कुछ इस तरह करेंगे पेश..
-मुख्यमंत्री बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना आएगी।
-पहुंचेगा हर खेत तक पानी, 2000 करोड़ रुपए से मुख्यमंत्री कृषि सिंचाई फंड स्थापित होगा।
-आर्थिक रुप से कमजोर किसानों के बीच सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए सामूहिक मिनी ग्रीन ट्यूबवेल योजना शुरू होगी।
-पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निर्माण प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन पद्धति से शुरू होगा। एक जनपद-एक उत्पाद कार्यक्रम जल्द शुरू।
-166 पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज शुरु होंगे।
-पुलिस बल में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए एक महिला बटालियन गठित होगी।
-बेरोजगार कृषि स्नातकों व कृषि में प्रशिक्षित युवकों के लिए कृषि स्वावलंबी योजना आएगी। 1000 एग्री जंक्शन स्थापित होंगे।
-पिपराइच,गोरखपुर, मुंडेरवा, बस्ती में नई चीनी मिल स्थापित होगी।
-निगम क्षेत्र की मोहिउद्दीनपुर चीनी मिल मेरठ व सहकारी क्षेत्र की रमाला चीनी मिल बागपत का विस्तारीकरण होगा।
-केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना शुरू होगी।
-ग्रामीण क्षेत्रों में बल्क मिल्क कूलर को मार्केटिंग हब के रूप में बदलने की योजना शुरू होगी।
-बाणसागर नगर, कचनौधा बांध, मध्यगंगा नहर परियोजना स्टेज 2, अर्जुन सहायक परियोजना तेजी से पूरी होगी।
-स्प्रिंकलर ड्रिप इरीगेशन सिस्टम के साथ ही लोगों के लिए राज्य जल संरक्षण मिशन शुरू होगा।
-एसजीपीजीआई में इमरजेंसी मेडिसिन विभाग की स्थापना से 200 बेड बढ़ेंगे। रोबोटिक सर्जरी की शुरुआत होगी। केजीएमयू में ऑर्गन ट्रांसप्लांट शुरू होगी।
-राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान ग्रेटर नोएडा में 2018-19 से एमबीबीएस पाठ्यक्रम शुरू किए जाएंगे।
दो नये राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज व राजकीय होम्योपैथिक औषधि परीक्षणशाला की स्थापना होगी।
-ग्रामीण क्षेत्रों में 100 आयुर्वेदिक चिकित्सालय, राजकीय यूनानी मेडिकल कॉलेज व राजकीय यूनानी औषधि परीक्षणशाला की स्थापना होगी।
-अमेठी, कौशांबी, सोनभद्र, उरई-जालौन, संत कबीर नगर, सहारनपुर, देवरिया, ललितपुर, कानपुर देहात, बलिया में 50 बेड के एकीकृत चिकित्सालय स्थापित होंगे।
-दुग्ध क्रांति लाने के लिए डेयरी विकास फंड स्थापित होगा। मथुरा में एक लाख लीटर दैनिक क्षमता की मल्टी प्रोडक्ट डेयरी प्लांट की स्थापना होगी।

ट्रेंडिंग वीडियो