UP Cabinet Expansion: ओम प्रकाश राजभर का बड़ा बयान, मंत्रीपद मिलने को लेकर किया ये दावा
लखनऊPublished: Oct 15, 2023 06:19:01 pm
UP Cabinet Expansion: राजनीतिक विशेषज्ञों की मानें तो लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी समीकरणों को दुरुस्त कर लेना चाहती है। निगम और आयोग में कार्यकर्ताओं को बिठाने की रणनीति पर चर्चा चल रही है। घोसी उपचुनाव का नतीजा आने के बाद ओम प्रकाश राजभर से मंत्री बनने का सवाल लगातार पूछा जा रहा है।


OP Rajbhar
UP Cabinet Expansion: नवरात्रि के मध्य में योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल होने की संभावना है। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है। मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलों के बीच राज्य के भाजपा नेताओं की राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात को बहुत अहम माना जा रहा है।