बोले सीएम- सिर्फ एक व्यक्ति की जिद की वजह से हुआ देश का बंटवारा
लखनऊPublished: Oct 08, 2023 10:58:10 pm
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले - श्री राम जन्मभूमि वापस ली जा सकती है तो हम 'सिंधु' भी वापस ला सकते है।


शून्य से शिखर तक की यात्रा का सिंधी समाज सबसे बड़ा उदाहरण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 500 वर्षों के बाद श्रीराम जन्मभूमि वापस ली जा सकती है तो हम सिंधु भी वापस ला सकते हैं। सिंधी समाज को अपने इतिहास के बारे में अपनी वर्तमान पीढ़ी को बताने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है। जनवरी में रामलला अपने मंदिर में फिर से विराजमान होंगे। सीएम योगी रविवार को होटल हॉलिडे इन में सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया के माध्यम से आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सिंधी अधिवेशन को संबोधित कर रहे थे।