लखनऊ

अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आज, यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की प्रदेश वासियों से ये अपील

दशकों से चल रहे अयोध्या मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट सुबह 10:30 बजे अपना फैसला सुनाएगा।

लखनऊNov 09, 2019 / 09:08 am

आकांक्षा सिंह

अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आज, यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की प्रदेश वासियों से ये अपील

लखनऊ. दशकों से चल रहे अयोध्या मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट सुबह 10:30 बजे अपना फैसला सुनाएगा। मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच-न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने 16 अक्टूबर को 40 दिनों की मैराथन सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था। इससे पहले आज उन्होंने उत्तर प्रदेश के शीर्ष अधिकारियों से इस संबंध में कानून-व्यवस्था की व्यवस्था पर चर्चा की। बेंच के अन्य सदस्य जस्टिस एसए बोबडे, डी वाई चंद्रचूड़, अशोक भूषण और एस अब्दुल नाज़ेर हैं।

यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की प्रदेश वासियों से अपील

अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने प्रदेश वासियों से अपील करते हुए कहा है कि प्रदेशवासियों से अपील करता हूँ कि कृपया फैसले को हार-जीत से जोड़कर न देखा जाएं। ये देश, यह मिट्टी हमारी अपनी है और हम सब संविधान को मानने वाले लोग हैं। एक सच्चे नागरिक के तौर पर हम सबकी जिम्मेदारी है कि प्रदेश में शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण हर हाल में बनाए रखें।

सीएम योगी ने की शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने और शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की है। यूपी सरकार की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने कहा है कि प्रशासन राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपने लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। कानून और व्यवस्था को बिगाड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.