scriptयूपी कांग्रेस अध्यक्ष ने योगी सरकार को घेरा, कहा- रोजगार का वादा झूठा, मजदूर कर रहे हैं खुदकुशी | UP Congress President Ajay Kumar Lallu targets yogi Adityanath sarkar | Patrika News

यूपी कांग्रेस अध्यक्ष ने योगी सरकार को घेरा, कहा- रोजगार का वादा झूठा, मजदूर कर रहे हैं खुदकुशी

locationलखनऊPublished: Jul 13, 2020 07:55:33 pm

Submitted by:

Hariom Dwivedi

– डिफेन्स एक्सपो और इन्वेस्टर मीट पर खरबों रुपये के करार हुए थे उनसे कितनो को रोजगार मिलाः अजय कुमार लल्लू- प्रवासी मजदूरों के लिए तत्काल आर्थिक पैकेज की घोषणा करे सरकारः अजय कुमार लल्लू

ajay lallu

अजय कुमार लल्लू ने कहा कि मुख्यमंत्री आदित्यनाथ प्रदेश की कानून व्यवस्था संभाल पाने में पूरी तरह फेल हो गए हैं

लखनऊ. उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश सरकार द्वारा सवा करोड़ रोजगार देने के दावे को झूठा करार देते हुए कहा कि योगी सरकार प्रदेश के बेरोजगारों और प्रवासी मजदूरों के साथ छल और धोखाधड़ी करने का काम कर रही है। जमीनी स्तर पर हालात इतने खराब हैं कि मजदूर आत्महत्या करने को मजबूर हैं। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने जारी बयान में प्रदेश में बढ़ती प्रवासी मजदूरों की आत्महत्या की घटनाओं पर रोष प्रकट करते हुए वर्तमान योगी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि योगी सरकार मजदूरों बेरोजगारों के साथ छल और धोखाधड़ी कर रही है।
बांदा का जिक्र करते अजय लल्लू ने कहा कि पिछले एक महीने में अकेले बांदा जनपद में 15 से अधिक मामलों में आपदाकाल के दौरान जो प्रवासी मजदूर लौटे थे उन्होंने खुदकुशी की है। बीते दिन झांसी में भी एक मजदूर ने आर्थिक तंगी के वजह से आत्महत्या कर लिया। अजय कुमार लल्लू ने कहा कि डिफेन्स एक्सपो और इन्वेस्टर मीट में जो खरबों के करार हुए थे, उससे कितनों को रोजगार मिला सरकार को जवाब देना चाहिए। दोनों आयोजनों में सरकार ने करोड़ो रुपये पानी की तरह बहाए थे।
मजदूरों के घरों में खाने के लाले
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पूरे प्रदेश में मजदूर तंग हालात में है। कोई रोजगार नहीं है। न ही तो कोई कारगर योजना जमीन पर काम कर रही है। हालात इतने बदतर हो गए हैं कि मजदूर आत्महत्या को मजबूर हैं लेकिन मजदूर विरोधी सरकार उनकी बात तक सुनने को तैयार नहीं है। मजदूर आस लगाए बैठे हैं कि सरकार स्किल मैपिंग करके उनको योग्यता के हिसाब से रोजगार देगी लेकिन अब तो उनके घरों में खाने के लाले पड़े हुए हैं।
यह उद्योग भी प्रभावित
उन्होंने कहा कि बुनकरी-दस्तकारों का बुरा हाल है। व्यापार बंद है। कांच उद्योग, पीतल उद्योग, फर्नीचर उद्योग, चमड़े का उद्योग, होजरी उद्योग, डेयरी, मिट्टी बर्तन उद्योग, फिशरी, अन्य घरेलू और लघु उद्योग सभी को तेज झटका लगा है। सरकार लगातार इनकी अनदेखी कर रही है। उन्होंने सरकार से तत्काल प्रवासी मजदूरों के लिए आर्थिक पैकेज देने की घोषणा करने को कहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो