scriptUP Corona Update: कम होता दिख रहा कोविड का असर, करीब 30 हजार लोगों ने दी कोरोना को मात | UP corona update 29,709 patients discharged 21,331 new cases responded | Patrika News

UP Corona Update: कम होता दिख रहा कोविड का असर, करीब 30 हजार लोगों ने दी कोरोना को मात

locationलखनऊPublished: May 11, 2021 11:39:23 am

Submitted by:

Karishma Lalwani

यूपी के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों में भारी गिरावट देखने को मिली है। बीते 24 घंटे के दौरान उत्तर प्रदेश में 278 लोगों की मौत के साथ 21,331 लोग कोरोना से ग्रसित पाए गए।

corona virus

corona virus

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण (Corona Virus) का असर कुछ कम होता नजर आ रहा है। राजधानी लखनऊ समेत पूरे यूपी में कोरोना से बचाव के लिए लगाए गए आंशिक लॉकडाउन कुछ राहत दे रहा है। पिछले माह राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या तीन लाख के पार थी जो कि अब दो लाख के करीब आकर सिमट गई है। यूपी के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों में भारी गिरावट देखने को मिली है। जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान उत्तर प्रदेश में 278 लोगों की मौत के साथ 21,331 लोग कोरोना से ग्रसित पाए गए। एक दिन में करीब 29,709 संक्रमित मरीजों (करीब 30 हजार) को डिस्चार्ज किया गया है। अब सक्रिय मामलों की संख्या 2,25,271 हो गई है। पिछले माह संक्रमित मरीजों की संख्या तीन लाख के करीब थी।
कम हुए आंकड़े

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार लखनऊ में 24 घंटे में 26 लोगों की मौत हो गई। जबकि 1274 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए। वहीं, 2915 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।
उत्तर प्रदेश में 8 मई को 26847 नए संक्रमित थे और 298 लोगों की जान गई थी। 8 मई के मुकाबले 9 मई को 3514 केस कम हुए। 9 मई को 23,333 नए मामले सामने आए थे। इनमें से 34,636 लोग डिस्चार्ज हुए और 296 लोगों की मौत हुई थी। 10 मई को यह संख्या कुछ और कम हुई। रविवार 10 मई को एक दिन पहले से दो हजार कम केस सामने आए।
यूपी सूचना विभाग के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने कहा कि प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या निरंतर कम हो रही है। पिछले 10 दिनों में यूपी में एक्टिव मामलों में 77 हजार की कमी आई है।
कानपुर में सबसे अधिक मौतें

बीते 24 घंटों के दौरान राजधानी लखनऊ में जहां संक्रमितों के मामलों में गिरावट देखी गई है, वहीं सूबे के दूसरे जिलों में आंकड़ों में इजाफा देखा गया है। लखनऊ से सटे कानपुर में कोरोना से सबसे अधिक मौतें देखी गई हैं। बीते 24 घंटों में एक दिन में 30 लोगों की मौत कोविड-19 से हुई है। वहीं मेरठ जिले में भी संक्रमितों के आंकड़ों में इजाफा होता हुआ नजर आया है। सोमवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, यूपी के मेरठ जिले में कोरोना से सबसे अधिक 2269 लोग संक्रमित पाए गए।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8171jy
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो