script

कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक कोरोना पॉजिटिव, प्रदेश में एक लाख से ज्यादा हुए संक्रमित

locationलखनऊPublished: Aug 05, 2020 05:09:36 pm

Submitted by:

Karishma Lalwani

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार (UP Government) में कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक (Brijesh Pathak) का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। इससे पहले उनकी पत्नी भी कोरोना संक्रमित पाई गई थीं। वहीं, यूपी सरकार में अब तक आधा दर्जन मंत्री कोरोना संक्रमित पाए गए हैं

कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक कोरोना पॉजिटिव, प्रदेश में एक लाख से ज्यादा हुए संक्रमित

कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक कोरोना पॉजिटिव, प्रदेश में एक लाख से ज्यादा हुए संक्रमित

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में योगी सरकार (UP Government) में कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक (Brijesh Pathak) का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। इससे पहले उनकी पत्नी भी कोरोना संक्रमित पाई गई थीं। वहीं, यूपी सरकार में अब तक आधा दर्जन मंत्री कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बता दें कि इस लिहाज से यूपी में कोरोना वायरस के अब तक एक लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं। बुधवार को ही राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल 2983 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1,00,310 हो गई। महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के बाद यूपी देश का छठा राज्य है, जहां संक्रमण के मामले एक लाख के पार पहुंच गए हैं।
1817 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,00,310 हो गई है। राज्य में एक दिन में 2983 नए मामले सामने आए हैं। वहीं मृतकों की संख्या का कुल आंकड़ा 1817 पहुंच गया है। अकेले राजधानी लखनऊ में ही अब तक 124 कोरोना पॉजिटिव लोगों की मौत हो चुकी है। यहां संक्रमितों का आंकड़ा नौ हजार पार है। आगरा में मृतकों की संख्या 100 हो गई है, जबकि कुल संक्रमितों की संख्या 1928 तक पहुंच गई है। इसी तरह गोरखपुर में संक्रमितों की संख्या 998 हो गई है। कानपुर में बुधवार को 236 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 6670 पहुंच गया है।
मंत्रिमंडल में पांच संक्रमित

योगी सरकार के मंत्रिमंडल के अब तक पांच मंत्री कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी, कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह,आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी और होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। वहीं बीते दिनों योगी सरकार में मंत्री कमल रानी की कोरोना के चलते मौत हो गई थी।

ट्रेंडिंग वीडियो