लखनऊ

Corona Update : 24 घंटों में 12 जिलों में एक भी कोरोना संक्रमित नहीं

– पांच जिलों में 10 से भी कम कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या- 24 घंटों में यूपी में मिले 404 नये कोरोना संक्रमित, 682 डिस्चार्ज

लखनऊJan 20, 2021 / 05:47 pm

Hariom Dwivedi

उत्तर प्रदेश में अब तक कुल 5,81164 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं और कुल 8591 मौतें हुई हैं।

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. कोरोना संक्रमण को लेकर राहत भरी खबर है। बीते 24 घंटों में यूपी के 12 जिलों में कोई कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिला है वहीं, पांच जिले ऐसे हैं जहां कुल संक्रमित मरीजों की संख्या न के बराबर है। इनमें अंबेडकरनगर में 01, हमीरपुर व कौशाम्बी में 2-2, चित्रकूट में 07 और कौशाम्बी में 09 कुल एक्टिव केस हैं। बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 404 नये मामले सामने आये हैं, जबकि 682 डिस्चार्ज हुए हैं और 8 की मौत हो गई। बुधवार को शाहजहांपुर, आजमगढ़, इटावा, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, संभल, कौशाम्बी, भदोही, चित्रकूट, हमीरपुर और महोबा में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला।
उत्तर प्रदेश में कोरोना के कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 7873 है। इनमें सबसे अधिक 1858 एक्टिव केस लखनऊ में हैं। दूसरे नंबर पर मेरठ है, जहां 587 मरीज सक्रिय हैं। बुधवार को लखनऊ में कोरोना के 70 और मेरठ में 24 नये केस मिले। उत्तर प्रदेश में अब तक कुल 5,81164 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं और कुल 8591 मौतें हुई हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.