scriptUP Coronavirus Cases LIVE Update : संक्रमितों का आंकड़ा 118038 पहुंचा, मिले 4800 नए केस | UP Coronavirus Cases LIVE Update number of infected reached 118038 | Patrika News

UP Coronavirus Cases LIVE Update : संक्रमितों का आंकड़ा 118038 पहुंचा, मिले 4800 नए केस

locationलखनऊPublished: Aug 09, 2020 07:58:58 am

UP Coronavirus Cases LIVE Update : उत्तर प्रदेश में अब भी 46,177 एक्टिव केस हैं। इसके अलावा 69,833 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।

UP Coronavirus Cases LIVE Update : संक्रमितों का आंकड़ा 118038 पहुंचा, मिले 4800 नए केस

UP Coronavirus Cases LIVE Update : संक्रमितों का आंकड़ा 118038 पहुंचा, मिले 4800 नए केस

लखनऊ. कोरोना वायरस (Coronavirus in UP) संक्रमण हर रोज अपना पुराना रिकॉर्ड तोड़ रहा है। शनिवार को प्रदेश में एक दिन सबसे ज्यादा 4800 नए पॉजिटिव केस मिले। इनमें भी सबसे ज्यादा 663 केस लखनऊ में हैं। इसके अलावा प्रदेश में अब भी 46,177 एक्टिव केस हैं। वहीं बीते 24 घंटे में 47 लोगों ने दम तोड़ा है, जबकि कुल मृतकों की संख्या 2028 है। अब कुल मरीजों का आंकड़ा 1,18,038 पहुंच गया है। इसके अलावा 69,833 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। अभी तक प्रदेश भर में कुल 29 लाख 96 हजार 406 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है।
बीते करीब पंद्रह दिन से लखनऊ में सर्वाधिक पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं। शनिवार को लखनऊ में 663 पॉजिटिव केस मिले जबकि शुक्रवार को 707 थे। यूपी में बीते 24 घंटों में जिन 47 लोगों की मौत हुई उनमें कानपुर के पांच, बरेली के चार, लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, आजमगढ़ के तीन-तीन, झांसी, मेरठ, बलिया, देवरिया, शाहजहांपुर और संत कबीर नगर के दो-दो, गोरखपुर, मुरादाबाद, बाराबंकी, बुलंदशहर, सहारनपुर, चंदौली, बस्ती, इटावा, बहराइच, सोनभद्र, ललितपुर, अंबेडकरनगर और श्रावस्ती का एक-एक व्यक्ति शामिल है।

कोरोना मीटर यूपी, 9 अगस्त

कुल केस- 1,18,038
नए मरीज- 4,800
ठीक हुए- 69,833
एक्टिव केस- 46,177
अब तक मौत- 2,028
जिले संक्रमित- 75
कोरोना मुक्त जिले- 0

ट्रेंडिंग वीडियो