scriptUP Coronavirus Cases LIVE Update : यूपी में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 154515 पहुंचा, लखनऊ में सबसे ज्यादा 7628 एक्टिव केस | UP Coronavirus Cases LIVE Update number of infected reached 154515 | Patrika News

UP Coronavirus Cases LIVE Update : यूपी में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 154515 पहुंचा, लखनऊ में सबसे ज्यादा 7628 एक्टिव केस

locationलखनऊPublished: Aug 17, 2020 07:44:20 am

UP Coronavirus Cases LIVE Update : उत्तर प्रदेश में अब एक्टिव केस 51,537 हो गए हैं। वहीं बीते 24 घंटे में 58 और लोगों की मौत के साथ अब तक कुल 2,449 लोगों की मौत हो चुकी है।

UP Coronavirus Cases LIVE Update : यूपी में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 154515 पहुंचा, लखनऊ में सबसे ज्यादा 7628 एक्टिव केस

UP Coronavirus Cases LIVE Update : यूपी में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 154515 पहुंचा, लखनऊ में सबसे ज्यादा 7628 एक्टिव केस

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस 4,454 नए पॉजिटिव केस मिले। जिसके बाद राज्य में अब कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1,54,515 हो गया है। वहीं अभी तक कुल 1,00,432 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इसके अलावा अब एक्टिव केस 51,537 हो गए हैं। वहीं बीते 24 घंटे में 58 और लोगों की मौत के साथ अब तक कुल 2,449 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी तक प्रदेश भर में 37,86,633 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है।
लखनऊ में सबसे ज्यादा एक्टिव केस

लखनऊ में रविवार को फिर 814 नए रोगी मिले, जबकि सबसे ज्यादा 11 लोगों का मौत भी हुई। यहां अब प्रदेश में सबसे ज्यादा 7,628 एक्टिव केस हैं। लखनऊ के बाद दूसरे नंबर पर कानपुर में 4,275 एक्टिव केस और तीसरे नंबर पर 2,491 एक्टिव केस गोरखपुर में हैं।
58 लोगों की हुई मौत

बीते 24 घंटे में जिन 58 लोगों की मौत हुई है उनमें लखनऊ के सबसे ज्यादा 11 लोग, मुरादाबार में पांच, कानपुर में चार, सहारनपुर व वाराणसी में तीन-तीन, अयोध्या, अंबेडकरनगर, बरेली, देवरिया, गोंडा, गोरखपुर, लखीमपुर खीरी, प्रयागराज, शाहजहांपुर में दो-दो, आगरा, अमरोहा, औरैया, बागपत, बलिया, बलरामपुर, बुलंदशहर, फतेहपुर, गाजीपुर, जालौन, कौशांबी, ललितपुर, प्रतापगढ़ और उन्नाव में एक-एक व्यक्ति शामिल हैं।

कोरोना मीटर यूपी, 17 अगस्त

कुल केस- 1,54,515
नए मरीज- 4,454
ठीक हुए- 1,00,432
एक्टिव केस- 51,537
अब तक मौत- 2,449
जिले संक्रमित- 75
कोरोना मुक्त जिले- 0

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो