scriptUP Coronavirus Cases LIVE Update : कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 70638 पहुंचा, सोमवार को मिले रिकॉर्ड 3578 नए केस | UP Coronavirus Cases LIVE Update number of infected reached 70638 | Patrika News

UP Coronavirus Cases LIVE Update : कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 70638 पहुंचा, सोमवार को मिले रिकॉर्ड 3578 नए केस

locationलखनऊPublished: Jul 28, 2020 07:39:12 am

UP Coronavirus Cases LIVE Update : उत्तर प्रदेश में (Coronavirus in UP) अभी तक कोरोना वायरस के कुल 42,833 रोगी ठीक हो चुके हैं जबकि एक्टिव केस भी बढ़कर 26,204 हो गए हैं।

UP Coronavirus Cases LIVE Update : संक्रमितों का आंकड़ा 70638 पहुंचा, अब तक 1456 की मौत

UP Coronavirus Cases LIVE Update : संक्रमितों का आंकड़ा 70638 पहुंचा, अब तक 1456 की मौत

लखनऊ. UP coronavirus Cases LIVE Update : उत्तर प्रदेश में रोजोना कोरोना वायरस (Coronavirus in UP) संक्रमित नए मरीज मिलने के रिकॉर्ड बन रहे हैं। सोमवार को भी रिकॉर्ड 3,578 नए कोरोना रोगी मिले हैं। अब कुल मरीजों का आंकड़ा 70,638 पहुंच गया है। वहीं, पिछले 24 घंटे में 31 और लोगों की मौत हुई। अब तक कुल 1,456 लोगों की जान यह खतरनाक वायरस ले चुका है। वहीं अभी तक कुल 42,833 रोगी ठीक हो चुके हैं और 26,204 एक्टिव केस हैं। हालांकि प्रदेश का पॉजिटिविटी रेट अभी सिर्फ चार फीसदी है, जो दूसरे राज्यों के मुकाबले काफी कंट्रोल में है।
मिले सबसे ज्यादा संक्रमित

अब तक एक दिन में मिले 3,578 नए कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की मिलने वाली यह सबसे बड़ी संख्या है। हालांकि बीते 24 घंटे में 1,06,962 नमूनों की जांच की गई। इससे पहले रविवार को 3,259 नए संक्रमित मिले थे और 71,881 लोगों की कोरोना जांच की गई थी। शनिवार को भी 2,984 मरीज मिले थे और 57,068 लोगों की कोरोना जांच हुई थी। सिर्फ जुलाई में ही अब तक 47,740 रोगी मिल चुके हैं, जबकि मार्च से लेकर 30 जून तक चार महीनों में 23,070 मरीज ही मिले थे। वहीं, पूरे देश में एक दिन में एक लाख टेस्ट करने वाला यूपी पहला राज्य बन गया है। अब तक किसी भी प्रदेश में एक दिन में इतने टेस्ट नहीं किए गए हैं। अभी तक कुल 19,41,259 लोगों की कोरोना जांच करवाई जा चुकी है।
यहां मिले पॉजिटिव केस

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार को 312 पॉजिटिव केस मिले हैं। लखनऊ 3497 एक्टिव केस के साथ प्रदेश में टॉप पर है। वहीं कानपुर 1985 एक्टिव केस के साथ दूसरे और वाराणसी 1393 एक्टिव केस के साथ तीसरे स्थान पर है। इसी प्रकार चौथे स्थान पर झांसी में 983 और पांचवे स्थान पर बरेली में 975 एक्टिव केस हैं।
कोरोना मीटर यूपी, 28 जुलाई

कुल केस- 70,638
नए मरीज- 3578
ठीक हुए- 42,833
एक्टिव केस- 26,204
अब तक मौत- 1,456
जिले संक्रमित- 75
कोरोना मुक्त जिले- 0

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो