scriptUP Crime News Chowkidar's throat slit | UP Crime News: चौकीदार का गला रेत हुआ हत्या, सामने आई बात | Patrika News

UP Crime News: चौकीदार का गला रेत हुआ हत्या, सामने आई बात

locationलखनऊPublished: Aug 14, 2023 12:55:37 pm

Submitted by:

Ritesh Singh

UP Crime News: चौकीदार का गला रेत कर हो गया हत्या। मौके पर पहुंचे डीजीपी जांच पड़ताल शुरू।

hatya.jpg
UP Crime News: चौकीदार की गला रेट कर हत्या कर दिया गया। पार्थिव शरीर सड़क किनारे बने मकान से छत बरामद किया गया है। मृतक सियाराम जिनकी उम्र 45 वर्ष थी। मृतक गौरैया गांव के बताए जा रहे हैं। चौकीदार हत्याकांड गोसाईगंज थाना क्षेत्र में हुआ है।

चौकीदार के हत्या के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। चौकीदार सियाराम का छत से मृत शरीर बरामद करने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मौके पर पहुंचे डीजीपी व एडीसीपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जल्द से जल्द कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

इसी जिले में पहले भी हुआ था ऐसा ही घटना
लखनऊ के निगोहां थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पुरहिया गांव में एक अधेड़ की ईंट से कूच कर हत्या कर दी गई। मृतक का शव उसके घर से 100 मीटर दूरी पर सड़क किनारे पड़ा मिला। घटना की सूचना पर निगोहां पुलिस के साथ ही डीसीपी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.