scriptUP Criminal Mukhtar, Atiq and Vijay Mishra terror in yogi government | UP Crime: योगी राज में खत्म हुआ माफिया से माननीय बने बदमाशों का आतंक, किसी को 7 साल तो किसी को मिली आजीवन कारावास की सजा | Patrika News

UP Crime: योगी राज में खत्म हुआ माफिया से माननीय बने बदमाशों का आतंक, किसी को 7 साल तो किसी को मिली आजीवन कारावास की सजा

locationलखनऊPublished: Mar 29, 2023 12:14:54 pm

Submitted by:

Prashant Tiwari

UP Crime: उमेश पाल अपहरण केस में अतीक को आजीवन कारावास की सजा हुई है। पहली बार ऐसा हुआ है, जब मुख्तार और अतीक जैसे माफियाओं को किसी मामले में सजा सुनाया गया है।

criminal
28 मार्च 2023 का दिन उत्तर प्रदेश कभी नहीं भुलेगा, जानते है क्यों? चलिए हम बताते हैं, इस दिन माफिया से माननीय बने अतीक और उसके दो साथियों को प्रयागराज की विशेष MP/MLA कोर्ट ने उमेश पाल अपहरण केस में आजीवन कारावास की सजा सुनाई। कोर्ट का फैसला आते ही जहां माफिया बेहोश हो गया। दूसरी तरफ लोगों ने सुकून का सांस लिया। आज हम आपको बताएंगे की कैसे योगी राज में एक के बाद एक माफियाओं का आतंक खत्म होता चला गया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.