scriptस्नातक पास छात्र करना चाहते हैं यूपी डीएलएड (BTC) तो जल्दी करें आवेदन, ये है लास्ट डेट | up deled 2019 online registration for admission on updeled.gov.in | Patrika News

स्नातक पास छात्र करना चाहते हैं यूपी डीएलएड (BTC) तो जल्दी करें आवेदन, ये है लास्ट डेट

locationलखनऊPublished: Jul 01, 2019 03:08:20 pm

Submitted by:

Neeraj Patel

यूपी डीएलएड ऑनलाइन पंजीकरण की अन्तिम तिथि 11 जुलाई और फीस जमा करने की अन्तिम तिथि 12 जुलाई कम्पलीट फार्म भरने की अन्तिम तिथि 13 जुलाई है।

up deled 2019 online registration for admission on updeled.gov.in

स्नातक पास छात्र करना चाहते हैं यूपी डीएलएड (BTC) तो जल्दी करें आवेदन, ये है लास्ट डेट

लखनऊ. अगर स्नातक पास छात्र यूपी डीएलएड (BTC) की पढ़ाई के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो वह जल्दी आवेदन करें क्योंकि यूपी डीएलएड ऑनलाइन पंजीकरण की अन्तिम तिथि 11 जुलाई और फीस जमा करने की अन्तिम तिथि 12 जुलाई कम्पलीट फार्म भरने की अन्तिम तिथि 13 जुलाई है। इस माह में यूपी डीएलएड में एडमीशन के लिए काउंसलिंग होगी। यूपी डीएलएड के लिए अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो यूपी डीएलएड की अधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

बता दें कि यूपी डीएलएड के लिए आवेदन की प्रक्रिया 27 जून से शुरू हो चुकी है। आवेदन करने वाले उम्मीदवार 11 जुलाई 2019 को शाम 6 बजे तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकतें हैं। यूपी डीएलएड के लिए ऑनलाइन आवेदन ही मान्य होगा। अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें – Central Teacher Eligibility Test : केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी, ऐसे करें डाउनलोड

यूपी डीएलएड के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए नहीं तो आप आवेदन नहीं कर पाएंगे। साथ ही स्नातक में जनरल, ओबीसी उम्मीदवारों के कम से कम 50 प्रतिशत और एससी एसटी के उम्मीदवारों के कम से कम 45 प्रतिशत अंक होने जरूरी है। यूपी डीएलएड के लिए आवेदन के लिए जनरल, ओबीसी उम्मीदवारों को 500 रुपए, एससी एसटी के उम्मीदवारों को 300 और विकलांग उम्मीदवारों को 100 रुपए फीस जमा करनी होगी।

कुछ महत्वपूर्ण तारीखें

यूपी डीएलएड के लिए आवेदन शुरू होने की तारीख – 27 जून 2019
यूपी डीएलएड के लिए आवेदन की अंतिम तारीख – 11 जुलाई (शाम 6 बजे तक)
यूपी डीएलएड के लिए आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख – 12 जुलाई
यूपी डीएलएड के लिए आवेदन का प्रिंट लेने की अंतिम तारीख – 13 जुलाई 2019
यूपी डीएलएड की काउंसलिंग भी इसी जुलाई माह में होगी।

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

1. यूपी डीएलएड के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए छात्र सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाएं।
2. इसके बाद रजिस्ट्रेशन वाले ऑप्शन पर क्लिक कर पंजीकरण करें।
3. इसके बाद फीस जमा करें और फोटो व हस्ताक्षर अटैच करें।
4. इसके बाद फाइनल सबमिट करें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो