scriptहोमगार्ड घोटाला, फर्जी ड्यूटी दिखाकर लगाई करोड़ों की चपत, डीजीपी ने दिए जांच के आदेश | up dgp op singh ordered for inquiry in homeguard matter | Patrika News

होमगार्ड घोटाला, फर्जी ड्यूटी दिखाकर लगाई करोड़ों की चपत, डीजीपी ने दिए जांच के आदेश

locationलखनऊPublished: Nov 13, 2019 06:21:00 pm

Submitted by:

Karishma Lalwani

उत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुद्धनगर में होमगार्डों की फर्जी ड्यूटी दिखाकर करोड़ों रुपये की चपत लगाने का मामला सामने आया है

होमगार्ड घोटाला, फर्जी ड्यूटी दिखाकर लगाई करोड़ों की चपत, डीजीपी ने दिए जांच के आदेश

होमगार्ड घोटाला, फर्जी ड्यूटी दिखाकर लगाई करोड़ों की चपत, डीजीपी ने दिए जांच के आदेश

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुद्धनगर में होमगार्डों की फर्जी ड्यूटी दिखाकर करोड़ों रुपये की चपत लगाने का मामला सामने आया है। इस मामले में डीजीपी ओपी सिंह (DGP OP Singh) ने एसएसपी नोएडा को एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। एसएसपी की आदेश के बाद घोटालेबाजों पर एफआईआर दर्ज की गई।
इस मामले की जांच चार सदस्यीय टीम करेगी। पुलिस अधीक्षक ने अपनी खुद की जांच के बाद होमगार्ड विभाग के अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा लिखने की बात कही। हालांकि, शासन ने अपने स्तर पर भी जांच कराने का आदेश दिया है। अब इसके आगे मामले की जांच चार सदस्यीय टीम करेगी।
इस मामले में होमगार्ड मंत्री चेतन सिंह चौहान ने कहा कि पूरे प्रदेश में होमगार्ड के वेतन का ऑडिट करवाया जाएगा और फर्जीवाड़े की जांच डीआईजी होमगार्ड करेंगे।बता दें कि जिलों में तैनात होमगार्ड विभाग के अफसरों पर फर्जीवाड़े को लेकर आरोप लगा है। जिस पर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। फिलहाल गौतमबुद्घ नगर (नोएडा) में दो महीने की जांच में यह घोटाला सामने आया है। मामले की जांच के लिए शासन की तीन सदस्यीय कमेटी नोएडा गई थी जिससे10 दिन में रिपोर्ट मांगी गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो