हांड़ कंपाती ठंड में गर्मी का अहसास यूपी का 2021-22 का कुल बजट 5.5 लाख करोड़ रुपए का है। लेकिन, पीएम नरेंद्र मोदी, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल के एक महीने में ही इस बजट का एक तिहाई यानी 1.07 लाख करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण कर दिया। यह महज इत्तेफाक है दिसंबर 2016 और जनवरी 2017 की ठिठुरती ठंड और दिसंबर 2020 व जनवरी 2021 की हांड़ कंपाती सर्दियों के बीच इन चुनावी घोषणाओं से मतदाताओं को गर्मी देने का अहसास कराया जा रहा है।
सात दौरों में पीएम मोदी ने दिया 72,234 करोड़ भाजपा ने यूपी में एक्सप्रेस-वे के अलावा बीते एक-डेढ़ महीने में हाइवे और अन्य सड़कों पर खासा जोर दिया। पीएम मोदी ने भी सात दौरे किए थे। इन दौरों के दौरान नरेंद्र मोदी ने लगभग 72,234 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण या शिलान्यास किया।
गडकरी ने दिया 4923 करोड़ का तोहफा केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मिर्जापुर में एक ही दिन में यूपी को 4923 करोड़ की परियोजनाओं का तोहफा दिया। इनमें 3,037 करोड़ रुपए की लागत से 146 किलोमीटर की सड़क, जौनपुर में 1,538 करोड़ रुपए की लागत से 86 किलोमीटर लंबी सड़क और 348 करोड़ की अन्य परियोजनाएं शामिल थीं।
अयोध्या, मथुरा-काशी के लिए 35 हजार करोड़ योगी सरकार नेधार्मिक महत्व के क्षेत्र अयोध्या, मथुरा, वाराणसी और प्रयागराज के लिए करीब 35 हजार करोड़ रुपए की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। योगी ने 18 दिन में फोड़े 29,856 करोड़ के नारियल
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 20 दिसंबर, 2021 से 8 जनवरी, 2022 के बीच लगभग 18 दिनों में 40 जिलों में करीब 29,856 करोड़ रुपए की लगभग 3,000 अलग-अलग परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया है।
शिलापटों से नहीं जीते जाते चुनाव शिलान्यास और लोकार्पण की राजनीति पर सेंटर फॉर स्टडी ऑफ डेवलिंग सोसायटीज (सीएसडीएस) के प्रोफेसर संजय कुमार कहते हैं, चुनाव से ठीक पहले इस तरह के लोकार्पण और शिलान्यास से थोड़ा-बहुत माहौल ज़रूर बनता है, लेकिन इसके आधार पर चुनाव नहीं जीते जा सकते।