किसानों को मिली बड़ी राहत, बिजली बिल बकाए पर नहीं कटेगा कनेक्शन
लखनऊPublished: Jan 10, 2023 09:46:29 pm
सीएम योगी आदित्यनाथ ने मथुरा, आगरा और फिरोजाबाद में विकास परियोजनाओं की समीक्षा की।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए। इससे पहले सहारनपुर, आजमगढ़, झांसी और मुरादाबाद मंडल के जनप्रतिनिधियों के साथ विकास परियोजनाओं की समीक्षा की। “किसानों का नहीं कटेगा बिजली कनेक्शन”
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “बिजली बिल जमा नहीं करने के कारण किसी भी किसान का बिजली कनेक्शन नहीं काटा जाएगा। पॉवर कॉर्पोरेशन ने आदेश जारी किए हैं। कई क्षेत्रों से कनेक्शन काटे जाने की सूचना मिली है। यह स्वीकार नहीं है। दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।”