यूपी को मिले 434 नए पीसीएस अफसर, पीसीएस 2019 का अंतिम रिजल्ट जारी
- योग्य अभ्यर्थी न मिलने के कारण 19 पद रह गए खाली

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. उत्तर प्रदेश को पीसीएस 2019 का अंतिम परिणाम घोषित होने के बाद नए पीसीएस अफसरों की सौगात मिल गई है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने बुधवार को पीसीएस 2019 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। पीसीएस परीक्षा कुल 25 प्रकार के 453 पदों के लिए कराई गई थी, जिसमें से 434 अभ्यर्थी अंतिम रूप से सफल हो गए हैं। वहीं, योग्य अभ्यर्थी न मिलने के कारण 19 पद अभी भी खाली रह गए हैं। परिणाम यूपीपीएससी की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।
यूपीपीएससी ने 16 अक्टूबर 2019 को पीसीएस के 453, एसीएफ के दो व आरएफओ के 53 पदों की भर्ती का विज्ञापन जारी किया था। ऑनलाइन आवेदन 13 नवंबर तक लिए गए। आयोग ने 15 दिसंबर को प्रदेश के 19 जिलों में 1166 केंद्रों पर प्रारंभिक परीक्षा कराकर उसका परिणाम 17 फरवरी 2020 को जारी किया गया। वहीं, पीसीएस मुख्य परीक्षा के लिए 6119 अभ्यर्थी सफल हुए थे, जबकि भर्ती के 388 पदों के सापेक्ष साक्षात्कार के लिए 811 अभ्यर्थी सफल हुए थे। आयोग में साक्षात्कार 28, 29, 30 जनवरी, एक, दो, तीन व चार फरवरी को लिया गया। साक्षात्कार में 808 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।
आयोग के सचिव जगदीश ने बताया कि परिणाम हाईकोर्ट में राज्य सरकार की ओर से दाखिल याचिका के अंतिम निर्णय के अधीन रहेगा। साथ ही सशर्त चयनितों को तय तारीख के अंदर समस्त शैक्षिक दस्तावेज जमा करने होंगे। श्रेणीवार, पदवार प्राप्तांक शीघ्र वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। इसमें सूचना का अधिकार अधिनियम-2005 के तहत प्रार्थना पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा।
अब पाइए अपने शहर ( Lucknow News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज