लखनऊPublished: Mar 06, 2023 01:52:10 pm
Sakshi Singh
No tax on Electric Vehicles in UP: प्रदेश सरकार ने इलेक्ट्रिक वेहिकल्स के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इलेक्ट्रिक वेहिकल्स मैन्युफैक्चरिंग एंड मोबिलिटी पॉलिसी 2022 में प्रदेश में ईवी की खरीद पर 100 फीसदी टैक्स में छूट दी जाएगी।
ईवी यानी इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों की बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने रोड टैक्स और रजिस्ट्रेशन फीस को खत्म करने का फैसला लिया है। प्रदेश सरकार की ओर से एक बयान जारी करके इसकी जानकारी दी है। जो इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियां उत्तर प्रदेश में बन रही हैं। उन्हें खरीदने पर पांच साल तक कोई रोड टैक्स और रजिस्ट्रेशन शुल्क नहीं देना होगा। प्रदेश सरकार की ओऱ से भी आरटीओ को निर्देश दिया गया है कि वह इस बात को सुनिश्चित करें ताकि सरकार का यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो।