scriptखुशखबरी: दिसंबर से दोगुना राशन के साथ तेल, दाल और नमक भी देगी योगी सरकार, अपडेट करा लें अपना राशन कार्ड | up government free ration distribution scheme 2021 will start from Dec | Patrika News

खुशखबरी: दिसंबर से दोगुना राशन के साथ तेल, दाल और नमक भी देगी योगी सरकार, अपडेट करा लें अपना राशन कार्ड

locationलखनऊPublished: Nov 30, 2021 10:45:35 am

Submitted by:

Prashant Mishra

अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के 15 करोड लोगों को दिसंबर में दोगुना राशन वितरण किया जाएगा। इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। पात्र लाभार्थियों को एक यूनिट पर अब दस किलो राशन मुक्त मिलेगा अभी तक एक यूनिट पर सरकार पांच किलो राशन मुफ्त देते थी। अंत्योदय कार्ड धारकों को योगी सरकार दोगुनी मात्रा में राशन उपलब्ध कराएगी। अंत्योदय कार्ड धारकों को 35 किलो राशन सरकार की ओर से मुक्त दिया जाता था अब इसकी मात्रा दुगना कर दिया जाएगा।

dal.jpg
लखनऊ. आगामी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले योगी आदित्यनाथ की सरकार मुफ्त में वितरित होने वाले राशन की मात्रा को दोगुना करने जा रही है। राशन को दोगुना करने की योजना को जमीन पर उतारने के लिए अधिकारी लंबे समय से सक्रिय थे। दोगुना वितरण के लिए लगभग सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। दिसंबर महीने से राशन कार्ड धारकों को मिलने वाला राशन दोगुनी मात्रा के साथ मिलेगा। सरकार द्वारा शुरू की जा रही योजना के तहत जहां लोगों को दोगुना राशन मिलेगा वहीं इस योजना के तहत लाभार्थियों को खाद्य तेल, नमक और दाल भी मुफ्त में उपलब्ध होगी।
15 करोड़ लोगों के मिलेगा लाभ

अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के 15 करोड लोगों को दिसंबर में दोगुना राशन वितरण किया जाएगा। इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। पात्र लाभार्थियों को एक यूनिट पर अब दस किलो राशन मुक्त मिलेगा अभी तक एक यूनिट पर सरकार पांच किलो राशन मुफ्त देते थी। अंत्योदय कार्ड धारकों को योगी सरकार दोगुनी मात्रा में राशन उपलब्ध कराएगी। अंत्योदय कार्ड धारकों को 35 किलो राशन सरकार की ओर से मुक्त दिया जाता था अब इसकी मात्रा दुगना कर दिया जाएगा।
डीएम को जारी हुए निर्देश

दोगुना राशन योजना के वितरण को जमीन पर उतारने के लिए विशेष सचिव ओमप्रकाश शर्मा ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देशित किया है कि खाद्य तेल की गुणवत्ता व भंडारण की उचित व्यवस्था कर ली जाए। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना दिवाली पर समाप्त हो गई थी। इसमें सभी राशन कार्ड धारकों को मुफ्त राशन दिया जा रहा था। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नियमित राशन वितरण योजना के तहत होली तक मुक्त राशन देने का ऐलान किया था जिसके बाद प्रधानमंत्री ने भी गरीब कल्याण योजना को मार्च तक बढ़ा दिया था। अब दोनों ही योजनाओं में राशन मुख मिलेगा सीएम की घोषणा से एक लाभ और होगा कि लाभार्थी को नमक, तेल और दाल भी मुफ्त में मिलेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो