script

जेईई-नीट परीक्षा आयोजित कराने के समर्थन में यूपी सरकार, सीएम योगी ने कहा पांच लाख ने दी थी बीएड की परीक्षा, किसी को नहीं हुआ कोरोना

locationलखनऊPublished: Aug 29, 2020 10:26:46 am

Submitted by:

Karishma Lalwani

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने जेईई और नीट (JEE-NEET Exam 2020) की परीक्षाएं आयोजित कराने के फैसले पर समर्थन दिया है।

जेईई-नीट परीक्षा आयोजित कराने के समर्थन में यूपी सरकार, सीएम योगी ने कहा पांच लाख ने दी थी बीएड की परीक्षा, किसी को नहीं हुआ कोरोना

जेईई-नीट परीक्षा आयोजित कराने के समर्थन में यूपी सरकार, सीएम योगी ने कहा पांच लाख ने दी थी बीएड की परीक्षा, किसी को नहीं हुआ कोरोना

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने जेईई और नीट (JEE-NEET Exam 2020) की परीक्षाएं आयोजित कराने के फैसले पर समर्थन दिया है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि है कि राज्य सरकार इन परीक्षाओं के आयोजन का समर्थन करती है। इससे पहले नौ अगस्त को राज्य में बीएड की प्रवेश परीक्षा संपन्न हुई, जिसमें लगभग पांच लाख अभ्यर्थी थे। इस परीक्षा में कहीं से भी संक्रमण (कोरोनावायरस) की कोई खबर नहीं आई। इसी प्रकार लोक सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश की परीक्षा भी संपन्न कराई गई है। जेईई और नीट की परीक्षा भी राज्य में सावधानियों के बीच कराई जाएगी।
बता दें कि कोरोना आपदा को देखते हुए कई छात्र परीक्षा आयोजित कराने के विरोध में उतर आए हैं। उन्होंने परीक्षा रद्द कराने की मांग की है। वहीं, दूसरी ओर विभिन्न राजनीतिक दलों ने भी परीक्षा आयोजित कराने के केंद्र सरकार के फैसले पर सवाल खड़े किए हैं। कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने स्‍टूडेंट को लेकर एक ट्वीट के जरिए अपनी राय बताई। कांग्रेस की ओर से किए इस ट्वीट में सोनिया गांधी कह रही हैं, “स्‍टूडेंट हमारा भविष्य हैं, हम एक बेहतर भारत के निर्माण के लिए उन पर निर्भर हैं। इसलिए अगर उनके भविष्‍य के बारे में कोई भी निर्णय लिया जाना है तो यह उनकी सहमति से लिया जाना चाहिए।”
इससे पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी कोरोना काल में परीक्षा आयोजित कराने के फैसले पर आपत्ति जताई थी। उन्होंने बीजेपी और सरकार के नाम एक खुला खत भी लिखा है। इस खत में बीजेपी से साफ कहा गया कि ‘जैसे विधायकों की खरीद-फरोख्त में करते हैं, वैसे ही परीक्षार्थियों के भी ठहरने का इंतजाम कराएं।’
17 लाख छात्रों ने डाउनलोड किया एडमिट कार्ड

वहीं, परीक्षा को स्थगित करने के विरोध के बीच 17 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने जेईई (JEE 2020) और नीट (NEET 2020) परीक्षा के लिये अपना प्रवेश पत्र (Admit Card) डाउनलोड कर लिया है। इस बात की जानकारी खुद केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Union Education Minister Ramesh Pokhriyal ‘Nishank’) ने बृहस्पतिवार को दी। उन्होंने कहा कि इससे स्पष्ट होता है कि छात्र हर हाल में परीक्षा चाहते हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो