scriptदशहरा से पहले मनरेगा कर्मियों को योगी सरकार का तोहफा, मानदेय बढ़ा, 24 दिन के लिए मिलेगा आकस्मिक अवकाश | UP Government Increases Honorarium Of MANREGA Workers | Patrika News

दशहरा से पहले मनरेगा कर्मियों को योगी सरकार का तोहफा, मानदेय बढ़ा, 24 दिन के लिए मिलेगा आकस्मिक अवकाश

locationलखनऊPublished: Oct 05, 2021 11:22:54 am

Submitted by:

Karishma Lalwani

UP Government Increases Honorarium Of MANREGA Workers- उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (UP Government) ने त्योहारी सीजन में दशहरा और दिवाली (Diwali) से पहले मनरेगा मजदूरों (MANREGA Workers) को बड़ा तोहफा दिया है। मनरेगा कर्मियों के वेतन में इसी माह वृद्धि की घोषणा है।

UP Government Increases Honorarium Of MANREGA Workers

UP Government Increases Honorarium Of MANREGA Workers

लखनऊ. UP Government Increases Honorarium Of MANREGA Workers. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (UP Government) ने त्योहारी सीजन में दशहरा और दिवाली (Diwali) से पहले मनरेगा मजदूरों (MANREGA Workers) को बड़ा तोहफा दिया है। मनरेगा कर्मियों के वेतन में इसी माह वृद्धि की घोषणा है। इन कर्मियों के लिए एक माह में एचआर पॉलिसी लाई जाएगी, जिसमें आकस्मिक अवकाश के लिए 24 दिन और चिकित्सकीय अवकाश के लिए 12 दिन दिए जाएंगे। महिला रोजगार सेविका के विवाह के बाद उन्हें नए जिले में तैनाती दिए जाने की भी घोषणा है। इसके साथ ही किसी महिला कर्मी के गर्भवती होने पर उसे 180 दिन का मातृत्व अवकाश भी मिलेगा।
पास के स्थान पर तैनाती

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ये घोषणाएं महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी सम्मेलन के दौरान की। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में रोजगार सेवक की सेवा समाप्ति से पहले उपायुक्त मनरेगा की सहमति आवश्यक कर दी गई है। ग्राम प्रधान के संबंधी होने पर ग्राम रोजगार सेवक को निकटतम रिक्त ग्राम पंचायत में तैनात किया जाएगा। योगी आदित्यनाथ ने मनरेगा कर्मियों के जॉब चार्ट में ग्राम्य विकास विभाग के कई अन्य कार्यों को भी जोड़ने का ऐलान किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो