scriptUP government statement- दुर्गा पूजा पंडालों और रामलीला पर पाबंदी नही, लेकिन माननी होगी शर्त | UP government issued this guideline regarding Durga Puja pandals | Patrika News

UP government statement- दुर्गा पूजा पंडालों और रामलीला पर पाबंदी नही, लेकिन माननी होगी शर्त

locationलखनऊPublished: Oct 09, 2020 03:39:56 pm

Submitted by:

Ritesh Singh

( Covid Guidelines) कोविड गाइडलाइन के मुताबिक सशर्त मंजूरी दी गई है।

UP government statement- दुर्गा पूजा पंडालों और रामलीला पर पाबंदी नही, लेकिन माननी होगी शर्त

UP government statement- दुर्गा पूजा पंडालों और रामलीला पर पाबंदी नही, लेकिन माननी होगी शर्त

लखनऊ , कोरोना महामारी की वजह से तमाम धार्मिक आयोजनों पर पाबंदियां थी, लेकिन अब धीरे-धीरे अनलॉक प्रक्रिया के तहत रियायत दी जा रही है। 17 अक्टूबर से शुरू हो नवरात्रि के दौरान जगह-जगह लगने वाले दुर्गा पूजा पंडालों और रामलीला के मंचन को भी इजाजत दी गई है लेकिन इसके लिए कुछ शर्तों को मानना पड़ेगा। इसके साथ ही अगले साल प्रयागराज के संगम की रेती पर लगने वाले माघ मेले को भी ( Covid Guidelines) कोविड गाइडलाइन के मुताबिक सशर्त मंजूरी दी गई है।
सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि संगम की रेती पर हर साल लगने वाले माघ मेले की परम्परा इस साल भी नहीं टूटेगी।( Covid Guidelines) कोविड की गाइड लाइन का पालन कराने के साथ ही माघ मेले का आयोजन होगा। राज्य सरकार ने मेले के आयोजन से जुड़े अधिकारियों और प्रयागराज मेला प्राधिकरण से इसके लिए प्रस्ताव मांगा है जिसके आधार पर ही राज्य सरकार माघ मेले के आयोजन को लेकर दिशा निर्देश जारी करेगी।
दरअसल पिछले दिनों इलाहाबाद हाईकोर्ट में दुर्गा पूजा पंडालों को लगाने के लिए अनुमति को लेकर एक याचिका दाखिल की गई थी। इस याचिका में पूजा पंडालों और उनसे जुड़े लोगों की रोजी रोटी का जिक्र करते हुए अनुमति मांगी गई थी। हालांकि कोर्ट याचिका को ख़ारिज कर दिया था और कोरोना महामारी को देखते हुए अंतिम निर्णय जिला प्रशासन और सरकार पर छोड़ा था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो