scriptयोगी सरकार का बड़ा आदेश, यूपी में तुरंत बंद होंगे 46 उप कोषागार | up government orders to close 46 sub treasuries in uttar pradesh | Patrika News

योगी सरकार का बड़ा आदेश, यूपी में तुरंत बंद होंगे 46 उप कोषागार

locationलखनऊPublished: Oct 05, 2019 04:52:16 pm

Submitted by:

Hariom Dwivedi

– शासन की ओर से जारी हुआ आदेश, तत्काल बंद होंगे उपकोषागार

up government

योगी आदित्यनाथ सरकार उत्तर प्रदेश में 46 उपकोषागारों को बंद करने जा रही है

लखनऊ. योगी आदित्यनाथ सरकार उत्तर प्रदेश में 46 उपकोषागारों को बंद करने जा रही है। इस बाबत शासन की ओर से शनिवार को एक आदेश जारी किया गया। कहा गया है कि अब इन उपकोषागारों में काम करने वाले कर्मियों को जनपदीय कोषागार में पद सहित समाहित कर लिया जाएगा। यह सूचना विशेष सचिव दया शंकर सिंह की ओर से जारी की गई। इसमें कहा गया है कि उपकोषागारों में बिल पासिंग व पेंशन वितरण का कार्य न होने और स्टाम्पों की बिक्री ने होने के चलते इन्हें तत्काल प्रभाव से बंद करने का निर्णय लिया गया है।
उत्तर प्रदेश में जिन 46 कोषागारों को बंद करने निर्णय लिया गया है, उनमें आजमगढ़, इटावा, कानपुर देहात, कौशाम्बी, गाजीपुर, गोंडा, चित्रकूट, झांसी, प्रतापगढ़, फिरोजाबाद, बागपत, बदायूं, बाराबंकी, भदोही, मऊ, महोबा, मिर्जापुर, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, रायबरेली, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, ललितपुर, वाराणसी, सोनभद्र, सीतापुर और हरदोई जिले शामिल हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो