कानपुर की जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने सभी विभागों और उनके प्रमुखों को 21 जून को होने वाले योग दिवस के लिए जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि 21 जून को सभी सरकारी विभागों के प्रमुख भी लोगों के साथ योगाभ्यास करें। इस मौके पर गंगा नदी को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया जाएगा। योगी सरकार चिकित्सा के प्राकृतिक तरीकों पर आधारित स्वास्थ्य क्षेत्र को बढ़ावा देना चाहती है। योग प्राकृतिक उपचार की आधारशिला है और सरकार इस बार इसे अगले स्तर पर ले जाना चाहती हैं।
योग दिवस पर शहर में होगा खास उत्तर प्रदेश की जनता को स्वस्थ रखने के लिए मुख्यमंत्री ने अपने सभी अधिकारियों को 21 मई से 21 जून तक अमृत योग महीने के रूप में मनाने का आदेश दिया हैं। साथ ही योग के प्रति लोगो में ज्यादा से ज्यादा जागरूकता लायी जाए इसके लिए भी अभियान के रूप में प्रोग्राम को चलाने को कहा गया हैं।