scriptउत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने अपने पांचवें वर्ष का कार्यवृत्त प्रस्तुत किया | UP Governor Ram Naik present Five Years Work Report | Patrika News

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने अपने पांचवें वर्ष का कार्यवृत्त प्रस्तुत किया

locationलखनऊPublished: Jul 15, 2019 07:49:42 pm

Submitted by:

Ritesh Singh

66 प्रतिशत पदकों पर छात्राओ ने कब्ज़ा किया है।

Five Years Work Report

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने अपने पांचवें वर्ष का कार्यवृत्त प्रस्तुत किया

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने आज राजभवन में आयोजित एक पत्रकार सम्मेलन में अपने पांचवें वर्ष का कार्यवृत्त ‘राजभवन में राम नाईक 2018-19’ का हिन्दी एवं उर्दू भाषा में लोकार्पण किया। कार्यवृत्त जारी करते हुए राज्यपाल ने बताया कि इस वर्ष उन्होंने 5,257 नागरिकों से तथा पांच वर्ष में कुल 30,225 नागरिकों से राजभवन में भेंट की। पांचवे वर्ष में राजभवन में 37,107 पत्र जनता ने विभिन्न माध्यमों से प्रेषित किए, जिन पर राजभवन द्वारा नियमानुसार कार्यवाही की गई जबकि पांच वर्ष में कुल प्राप्त पत्रों की संख्या 2,10,643 है। उन्होंने राजभवन में 54 सार्वजनिक कार्यक्रमों, लखनऊ में 165 सार्वजनिक कार्यक्रमों, लखनऊ से बाहर प्रदेश में 100 सार्वजनिक कार्यक्रमों और उत्तर प्रदेश से बाहर 25 सार्वजनिक कार्यक्रमों में सहभाग किया।

राज्यपाल ने अपने कार्यकाल की अवधि पर प्रकाश डालते हुए बताया कि गत पांच वर्ष में अब तक वे राजभवन में 219 सार्वजनिक कार्यक्रमों, लखनऊ में 955 सार्वजनिक कार्यक्रमों, लखनऊ से बाहर उत्तर प्रदेश में 536 कार्यक्रमों, उत्तर प्रदेश से बाहर कुल 147 कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए हैं। राज्यपाल ने बताया कि कुलाधिपति के रूप में 26 विश्वविद्यालयों के दीक्षान्त समारोह में वे सम्मिलित हुए हैं जबकि प्रदेश में स्थापित 2 निजी विश्वविद्यालयों/संस्थाओं के दीक्षान्त समारोह में भी उन्होंने सहभाग किया है।

राज्यपाल ने कहा कि उच्च शिक्षा में सुधार लाना उनकी पहली प्राथमिकता रही है और इसके लिए उन्होंने प्रथम वर्ष से ही विश्वविद्यालयों को निर्देश दिये थे तथा वर्ष में दो कुलपति सम्मेलन भी आयोजित किये जा रहे हैं। इस वर्ष शैक्षिक सत्र 2018-19 में दीक्षान्त समारोहों में कुल 12,78,985 छात्र/छात्राओं को विभिन्न पाठ्यक्रमों की उपाधियाँ प्रदान की गयी, जिनमें से 7,14,764 अर्थात् 56 प्रतिशत छात्राओं ने उपाधियाँ अर्जित की हैं। कुल 1,741 पदकों में 1,143 अर्थात् 66 प्रतिशत पदकों पर छात्राओ ने कब्ज़ा किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो