scriptUP Governor special: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को बच्चों ने सुनाया यह गीत | UP Governor special report today | Patrika News

UP Governor special: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को बच्चों ने सुनाया यह गीत

locationलखनऊPublished: Jul 29, 2019 10:03:53 pm

Submitted by:

Ritesh Singh

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राजकीय बालगृह का निरीक्षण किया

UP Governor special

UP Governor special: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को बच्चों ने सुनाया यह गीत

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज प्राग नारायण रोड स्थित राजकीय बालगृह (शिशु) का निरीक्षण किया। राज्यपाल ने बालगृह के बच्चों को फल एवं चाकलेट उपहार स्वरूप दिया। बालगृह में नवजात से 10 वर्ष तक की आयु के बच्चों का पालन-पोषण किया जाता है।
राज्यपाल ने बालगृह के न्यायालय कक्ष, बाल कल्याण समिति कक्ष, शिक्षण कक्ष, दत्तक ग्रहण ईकाई कक्ष एवं दिव्यांग बच्चों के कक्ष का निरीक्षण किया तथा बारीकी से बच्चों के बारे में जानकारी भी प्राप्ति की। उन्होंने बच्चों के सिर पर हाथ फेरकर दुलार किया तथा बच्चों ने उन्हें ‘बच्चे मन के सच्चे’ तथा ‘एक कौआ प्यासा था’ गीत गाकर भी सुनाया।
आनंदीबेन पटेल ने बाल कक्ष से निकलकर रसोई घर व भोजन कक्ष का भी निरीक्षण किया। खाना बना रही महिलाओं से पूछा, ‘बच्चों के लिये आज क्या बन रहा है और नवजात शिशुओं के लिये क्या व्यवस्था है।’ उन्होंने यह भी जानकारी प्राप्त की कि कुपोषित बच्चों के लिये डाइट चार्ट और चिकित्सकों की क्या व्यवस्था है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो