scriptGood News2021:उत्तर प्रदेश में होंगे 5 अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे,UP पहला राज्य जहाँ होंगे 5 अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे | UP is first state to have 5 international airports hindi news | Patrika News
लखनऊ

Good News2021:उत्तर प्रदेश में होंगे 5 अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे,UP पहला राज्य जहाँ होंगे 5 अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे

(up 5 international airports)उत्तर प्रदेश देश में सबसे ज्यादा हवाई सेवाओं वाला राज्य बनने की ओर अग्रसर

लखनऊJun 27, 2021 / 06:27 pm

Ritesh Singh

Good News2021:उत्तर प्रदेश में होंगे 5 अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे,UP पहला राज्य जहाँ होंगे 5 अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे

Good News2021:उत्तर प्रदेश में होंगे 5 अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे,UP पहला राज्य जहाँ होंगे 5 अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे

लखनऊ , (up 5 international airports) राज्य सरकार ने राज्य में हवाई सेवाओं के चौतरफा विस्तार की गति तेज कर दी है। लखनऊ, वाराणसी और अयोध्या समेत UP में बहुत जल्द 5 अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे होंगे।(up 5 international airports) कुशीनगर को इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए डीजीसीए का लाइसेंस मिल गया है। कुशीनगर यूपी का तीसरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट होगा।
(up 5 international airports) अभी इन जगहों से उड़तें हैं विमान

(up 5 international airports) योगी सरकार द्वारा नीति आयोग में पेश योजना के मुताबिक लखनऊ, वाराणसी समेत अयोध्या, कुशीनगर और गौतमबुद्ध नगर से भी बहुत जल्द दुनिया के विभिन्न देशों के लिए सीधी हवाई सेवा की सुविधा उपलब्ध होगी, मौजूदा समय में उत्तर प्रदेश में लखनऊ, वाराणसी, आगरा, गोरखपुर, कानपुर, प्रयागराज और हिण्डन एयरपोर्ट से हवाई सेवाएं संचालित हो रही हैं। 15 दिन के भीतर बरेली हवाई अड्डे से भी हवाई सेवाओं की शुरुआत कर दी जाएगी। इसके लिए 8 मार्च की तिथि निर्धारित की गई है।
(up 5 international airports) लखनऊ और वाराणसी पहले से हैं

(up 5 international airports) उत्तर प्रदेश में अब तक केवल दो ही शहरों में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं। लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट (अमौसी हवाई अड्डा) और लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डा वाराणसी (बाबतपुर एयरपोर्ट) से ही अंतर्राष्ट्रीय उ़ड़ानों का संचालन किया जाता है। (up 5 international airports)विकास को गति देने के लिये बीते कुछ सालों में केन्द्र की मोदी सरकार और सूबे की योगी सरकार ने हवाई कनेक्टिविटी पर खास फोकस किया है। (up 5 international airports) जल्द ही सूबे में कुशीनगर, नाेएडा ऑर अयोध्या में भी अत्याधुनिक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा होगा और यहां से इंटरनेशनल फ्लाइट ऑपरेशन होगा।
(up 5 international airports) कुशीनगर एयरपोर्ट

कुशीनगर में बन रहा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पूर्वांचल का दूसरा, यूपी का तीसरा और देश का 87वां लाइसेंसी इंटरनेशनल एयरपोर्ट होगा। योगी सरकार ने इसका निर्माण बेहद तेजी से कराया। यह न सिर्फ बनकर तैयार हो चुका है बल्कि बीते 23 फरवरी को डीजीसीए ने इसे उड़ान का लाइसेंस भी जारी कर दिया है। जल्द ही यहां से उड़ान शुरू हो जाएगी।
(up 5 international airports) नोएडा में जेवर एयरपोर्ट

(up 5 international airports) नोएडा के जेवर में भी ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाया जा रहा है। गौतमबुद्घ नगर जिले के जेवर में 40.0919 हेक्टेयर भूमि पर बनने वाले इस अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पांच रनवे होंगे। दो रनवे के लिये जमीन अधिग्रहित हो चुकी है। (up 5 international airports)जबकि तीन के लिये 3,418 हेक्टेयर भूमि अभी अधिग्रहित होनी है। यहां पहले फेज का काम पूरा होेन के साथ ही उड़ान सेवा शुरू कर दी जाएगी।
(up 5 international airports) अयोध्या में श्रीराम एयरपोर्ट

(up 5 international airports) अयोध्या में श्रीराम एयरपोर्ट योगी सरकार की महत्वकांक्षी योजना है। राम मंदिर निर्माण शुरू होने के साथ ही यहां विकास की ढेरों परियोजनाएं शुरू की गई हैं, श्रद्घालुओं ऑर पर्यटकों की सहूलियत को देखते हुए कनेक्टिविटी पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है। (up 5 international airports) यहां श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने पर तेजी से काम चल रही है। हवाई अड्डे के लिये 555.66 एकड़ अतिरिक्त जमीन खरीदने के लिये सरकार की ओर से 1,001 करोड़ 77 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई है। (up 5 international airports) अब तक केन्द्र सरकार की ओर से इसके लिये 250 करोड़ ऑर प्रदेश सरकार की ओर से 21 करोड़ 99 लाख 50 हजार 720 रुपये की वित्तीय स्वीकृति दी है। अब तक 377 एकड़ भूमि एएआई को उपलब्ध कराई जा चुकी है। यहां 2022 से विमान सेवा शुरू करने की योजना है। (up 5 international airports) हवाई सेवाओं के लिहाज से देश में फिलहाल केरल, गुजरात और महाराष्ट्र जैसे राज्य आगे हैं।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x828e3w

Home / Lucknow / Good News2021:उत्तर प्रदेश में होंगे 5 अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे,UP पहला राज्य जहाँ होंगे 5 अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो