script

यूपी सरकार के नौ मंत्री हो चुके कोरोना संक्रमित, यह भी हुए पीजीआई में भर्ती

locationलखनऊPublished: Aug 09, 2020 06:19:29 pm

Submitted by:

Abhishek Gupta

राज्य में कोरोना मंत्री से लेकर संतरी सभी को अपनी चपेट में ले रहा है।

corona_new2.jpg

corona

लखनऊ. राज्य में कोरोना (Coronavirus in UP) मंत्री से लेकर संतरी सभी को अपनी चपेट में ले रहा है। बीते रविवार को योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) सरकार में प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमला रानी वरुण (Kamla Rani Varun) का कोरोना का कारण निधन हो गया था, वहीं रविवार को कानून मंत्री बृजेश पाठक (Brijesh Pathak) कोरोना के कारण लखनऊ के पीजीआई (PGI) अस्पताल में भर्ती किए गए हैं। मंत्री ब्रजेश पाठक की बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण की पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी। इसके बाद वह होम आइसोलेशन में थे। लेकिन सांस लेने में तकलीफ होने पर उनको संजय गांधी पीजीआइ में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़ें- कोरोनाः मृतक संख्या मामले में यूपी देश में छठे स्थान पर, पांच दिन से लगतार आ रहे 4000 से अधिक मामले

यूपी सरकार के नौ मंत्री संक्रमित

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के नौ मंत्री कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। ब्रजेश पाठक से पूर्व जल शक्ति मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। वह भी एसजीपीजीआइ में भर्ती कराए गया हैं। वहीं कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप उर्फ मोती सिंह, होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह तथा खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी भी संजय गांधी पीजीआइ में भर्ती हैं। इनसे पहले आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी भी परिवार सहित संक्रमित हो गए थे। उनको सहारनपुर में भर्ती कराया गया है जबकि मंत्री रघुराज सिंह भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। बृजेश पाठक पत्नी नम्रता पाठक के कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आने के होम आईसोलेट हो गए थे। फिलहाल रविवार को पीजीआई के आइसीयू में भर्ती हैं। ब्रजेश पाठक के शीघ्र स्वस्थ होने को लेकर लखनऊ सहित हरदोई व उन्नाव में प्रार्थना तथा दुआएं हो रही हैं।
ये भी पढ़ें- कोरोना के आए रिकॉर्ड 4800 मामले, टेस्ट में बड़े फर्जीवाड़े का हुआ खुलासा, झूठी जांच में लग रहे थे 1500 रुपए

1,22,319 पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा-

यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में एक्टिव मामले 47890 हो गए हैं। 72650 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। रविवार को 4687 और लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1,22,319 पहुंच गया है।

ट्रेंडिंग वीडियो